शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले गौहरगंज में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले के आरोपी सलमान का पुलिस ने शुक्रवार तड़के शॉर्ट एनकाउंटर कर दिया। वहीं इस एनकाउंटर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त बयान दिया है।

READ MORE: शॉर्ट एनकाउंटर का विरोधः हिंदू संगठन ने अस्पताल के बाहर की नारेबाजी, आरोपी ने बंदूक का लॉक खोलकर किया था फायर, MLA रामेश्वर शर्मा ने कही यह बात…

मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी पकड़ से कोई भाग नहीं सकता। जो व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेगा, उसे हम छोड़ने वाले नहीं हैं। जो कानून को हाथ में लेगा, उससे सरकार निपटना जानती है। ऐसे लोगों को सरकार प्रतिबंधित करना भी जानती है। सीएम ने आगे कहा, “हमारी सरकार बनने के साथ ही प्रदेश सुशासन के लिए पहचाना जाने लगा है। अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर हमारी सरकार काम कर रही है। 

READ MORE: 7 दिन की फरारी… चाय की दुकान पर गिरफ्तारी और फिर हाफ एनकाउंटर, जानें रायसेन में 6 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले इनामी आरोपी सलमान की पूरी कहानी      

गौरतलब है कि रायसेन में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था, जिसने पूरे प्रदेश में आक्रोश पैदा कर दिया था। इसके बाद पुलिस पर लगातार दबाव था कि आरोपी जल्द पकड़े जाएं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H