वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर. VIT यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली बीएससी छात्रा नेहा साहुकार (19 वर्षिय) की मौत हो गई. नेहा के पिता ने कॉलेज प्रबंधन को एक ईमेल भेजा है. इसमें मृत्यु प्रमाण पत्र भी संलघन किया गया है, जिसमें Septic Shock, Abdominal Sepsis, Acute Fulminant Pulmonary Tuberculosis, ARDS और आंत में ट्यूबरक्युलर परफोरेशन के कारण की पुष्टि की गई है. यह यूनिवर्सिटी प्रबंधन की लापरवाही और खराब हॉस्टल व्यवस्था की ओर संकेत करता है. साथ ही इमेल के जरिए उन्होंने अपने बेटी की पूरी फीस को वापस देने की मांग की है. वहीं यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर बड़ा आरोप भी लगाया है. (VIT छात्रा नेहा की मौत का मामला)

इसे भी पढ़ें : CG NEWS: पीसीसी चीफ ने की SIR की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग, कहा- प्रदेश में परेशान हैं BLO..

क्या बोले नेहा के माता-पिता ?
नेहा की मां ने कहा कि इसका जिम्मेदार यूनिवर्सिटी प्रबंधन ही है. मेरी बच्ची तो चले गई, लेकिन यही मांग है कि ऐसा किसी दूसरे बच्चे के साथ नहीं होना चाहिए. साथ पूरी फीस वापस होनी चाहिए. ऐसी घटना दुबारा न घटे इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन को ठोस कार्रवाई करनी चाहिए.
नेहा के पिता सुनील साहुकार ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन से अपील करते हुए कहा कि मैने तो अपनी बच्ची को खो दिया है. यूनिवर्सिटी में वीआईटी भोपाल में हर स्टूडेंट का मेडिकल डेटा हो. प्रबंधन की अव्यवस्था से अगर कोई प्रभावित होता है तो उसकी अटेंडेंस पूरी रखी जाए. अस्वस्थ्य होने पर इलाज का खर्च दिया जाए. साथ ही कुछ बड़ा नुकसान होने पर आर्थिक सहायता दी जाए.
बता दें कि 30 अक्टूबर को नेहा के पिता के पास फोन आया कि नेहा की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद जांच में आंत में गंभीर रुकावट मिली, जो लंबे कब्ज से हुई. वहीं मई से विकसित हो रहे प्रोग्रेसिव टीबी का भी पता चला. डॉक्टरों के मुताबिक, विटामिन की भारी कमी और खराब भोजन ने इसे बिगाड़ दिया. सर्जरी के बाद मल्टी-ऑर्गन फेलियर हुआ.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

