Bihar Assembly Winter Session 2025: बिहार में नई सरकार का गठन होने के बाद अब विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। इस बार विधानसभा का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से शुरू होकर 5 दिसंबर 2025 तक चलेगा। शीतकालीन सत्र को लेकर पटना जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।

विधानसभा के आसपास धारा 163 लागू

शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा के आसपास धारा 163 लागू रहेगी। इस दौरान किसी भी तरह से प्रदर्शन और जूलुस समेत अन्य गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से आदेश जारी किया गया है।

पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि, इस बार बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक चलने वाला है। सत्र के दौरान विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन की संभावना बनी रहती है। ऐसे में जिला प्रशासन ने बिहार विधानसभा परिसर और उसके आसपास धारा 163 को लागू करने का फैसला लिया है।

विधानसभा की ओर से जारी अधिसूचना

1 दिसंबर-नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण।

2 दिसंबर-विधानसभा के नए अध्यक्ष का निर्वाचन।

3 दिसंबर-11:30 से बिहार विधान मंडल के विस्तारित भवन सेंट्रल हॉल में बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों के एक साथ बैठक में राज्यपाल का अभिभाषण। इसके बाद राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियों को सभापति पर रखा जाएगा। 3 दिसंबर को ही सरकार की ओर से द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा और अंत में विधानसभा अध्यक्ष शोक प्रस्ताव पढ़ेंगे।

4 दिसंबर- राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी और चर्चा के बाद सरकार का उत्तर होगा. फिर सरकार धन्यवाद प्रस्ताव सदन से पास कराएगी।

5 दिसंबर- द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी जिसमें विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्य भाग लेंगे और फिर चर्चा के बाद सरकार का उत्तर होगा सरकार द्वितीय अनुपूरक बजट उत्तर के बाद पास कराएगी।

ये भी पढ़ें- कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को मिलेगी सख्त से सख्त सजा, दिलीप जायसवाल ने सीवान में हुई लूट पर दिया बयान