इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर आरटीओ कार्यालय में पत्रकार पर हुए हमले पर बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई हैं। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने घटना की निंदी की है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की मांग की हैं।

बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- इंदौर में न्यूज़ 24 MP/CG के पत्रकार साथी श्री हेमंत शर्मा के साथ हुआ हमला अत्यंत निंदनीय है। इस संबंध में सरकार एवं संगठन के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा तुरंत संज्ञान लिया जा चुका है। दोषियों पर निष्पक्ष, कठोर एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वतंत्र पत्रकारिता का संरक्षण सरकार की प्राथमिकता है।

ये भी पढ़ें: न्यूज 24 एमपी-सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम की टीम पर हमला: RTO कार्यालय में रिपोर्टर से मारपीट, कैमरा भी तोड़ा; बीते दिनों भ्रष्टाचार को किया था उजागर

ये भी पढ़ें: इंदौर RTO की गुंडागर्दी का VIDEO आया सामने: न्यूज 24 एमपी-सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम के रिपोर्टर-कैमरामैन पर हमला, 50 से ज्यादा लोगों ने की मारपीट

इधर, पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है। अगर कवरेज करने पर पत्रकारों को प्रताड़ित किया जाएगा तो रिपोर्टिंग कैसे हो पाएगी। इस विषय को गंभीरता से लिया जाए और कानून व्यवस्था का पालन कराया जाए।

दरअसल, इंदौर आरटीओ कार्यालय में शुक्रवार को न्यूज 24 एमपी-सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम की टीम पर हमला किया गया। RTO में मौजूद होमगार्ड और एजेंट ने संवाददाता हेमंत शर्मा और कैमरामैन राजा खान पर अटैक कर दिया। 50 से ज्यादा लोगों ने मारपीट की। इतना ही नहीं मोबाइल और कैमरा छीना गया और बंधक बना लिया। इस हमले में संवाददाता हेमंत शर्मा घायल हो गए। जिन्हें ज्यूपीटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें: इंदौर RTO में न्यूज 24 टीम पर हमले पर कांग्रेस भड़की: जीतू पटवारी बोले- दलाली और भ्रष्टाचार का फैलता साम्राज्य अब बेकाबू, अरुण यादव ने कहा- MP में गुंडों का राज, हेमंत कटारे ने लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताया

आपको बता दें कि इंदौर RTO कार्यालय में चल रहे भ्रष्टाचार का आज बड़ा खुलासा होना था। जिसके कवरेज के लिए एमपी-सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम के रिपोर्टर हेमंत शर्मा और कैमरामैन राजा खान पहुंचे थे। जैसे ही आरटीओ की दलाली को एक्सपोज करने लगे तो दलालों ने हमला कर दिया। होमगार्ड और एजेंट ने मारपीट शुरू कर दी। मीडिया टीम पर हुए इस जानलेवा हमले की चौतरफा निंदा हो रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H