Shubhankar Mishra Jagannath Temple Controversy: ओडिशा का महाप्रभु श्री जगन्नाथ मंदिर, जिसे श्रीमंदिर कहा जाता है, पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यह हिंदुओं के चार सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों (चार धाम) में से एक है और सालाना रथ यात्रा उत्सव के लिए मशहूर है, जहां देवताओं को भव्य रथों पर जुलूस के रूप में ले जाया जाता है. मंदिर को लेकर कई ऐतिहासिक कहानियां भी प्रचलित हैं. लेकिन आजकल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अधिक व्यूज के लिए भगवान को लेकर गलत तरीके से कहानियाँ बता रहे हैं.
Also Read This: ओडिशा विधानसभा में राष्ट्रपति मुर्मू की भावुक वापसी, कहा- “आज जो हूं, इस सदन की देन है”

देश के मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शुभंकर मिश्रा के विवादित बयान पर अब चर्चा जोर पकड़ रही है. मंदिर से जुड़े मुद्दों को सोशल मीडिया पर गलत तरीके से पेश किए जाने पर हर तरफ नाराजगी देखी जा रही है. शुभंकर मिश्रा ने कहा कि अगर कोई प्रेमी जोड़ा शादी से पहले मंदिर जाकर महाप्रभु के दर्शन कर ले, तो उनका प्यार कभी सफल नहीं हो सकता और वे शादी के बंधन में नहीं बंध पाएंगे.
Also Read This: Odisha News: शिकायतों के समाधान न होने पर भड़के DM, अधिकारियों की रोकी सैलरी…
उन्होंने एक कहानी का जिक्र करते हुए कहा कि मां राधारानी जब प्रभु जगन्नाथ के रूप में श्री कृष्ण के दर्शन करने जा रही थीं, तो सेवकों ने उन्हें रोक दिया और कहा कि भगवान की पत्नी माता लक्ष्मी को भी मंदिर में आने की अनुमति नहीं है, तो आप कैसे अंदर आ सकती हैं? यह सुनकर मां राधारानी गुस्सा हो गईं और उन्होंने मंदिर को श्राप दे दिया था. शुभंकर मिश्रा द्वारा मंदिर और महाप्रभु के बारे में ऐसे गलत बयान दिए जाने को लेकर पुरी में चर्चा तेज है.
Also Read This: Odisha Assembly Winter Session: पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने की राष्ट्रपति मुर्मू की तारीफ, कहा- इस धरती की बेटी पर हम सभी को गर्व है…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

