मुख्यमंत्री की शिकायत सेल में दर्ज लोगों की शिकायतों को हल करने में नाकाम रहने के आरोप में ओडिशा के कटक जिले के 91 सीनियर अधिकारियों की सैलरी रोक दी गई है. इसमें SP (रूलर) भी शामिल हैं. एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरी को एक लेटर भेजकर इन अधिकारियों की सैलरी रोकने का आदेश दिया है. लेटर में कहा गया है कि ‘जनसुनानी’ पोर्टल के ज़रिए दर्ज की गई शिकायतों का कई बार रिमाइंडर देने, समझाने और रिव्यू मीटिंग के बावजूद इस मामले पर कोई हल नहीं किया गया.
चीफ मिनिस्टर का ग्रीवांस सेल, जो हर हफ्ते शिकायतों के निपटारे पर नजर रखता है. इस सेल ने ही कटक के गिरते परफॉर्मेंस पर ‘बहुत नाराज़गी’ ज़ाहिर की. सेल की तरफ से कहा गया कि शिकायत सुलझाने में जिले की रैंकिंग पूरे राज्य में खराब हो गई है. इसमें आगे कहा गया है आपसे रिक्वेस्ट है कि कलेक्टर के अगले निर्देश तक नवंबर 2025 के लिए साथ में दी गई लिस्ट के हिसाब से डिफ़ॉल्ट करने वाले अधिकारियों की सैलरी रोक दी जाए.
SP (रूरल) के अलावा सब-कलेक्टर, BDO, तहसीलदार, चीफ डिस्ट्रिक्ट मेडिकल ऑफिसर और कटक डेवलपमेंट अथॉरिटी के वाइस चेयरमैन की भी सैलरी रूकी है. एक अधिकारी ने कहा कि इस कार्रवाई का मकसद जवाबदेही तय करना और पेंडिंग शिकायतों के निपटारे में तेजी लाना है. खासकर उन शिकायतों का जिन्हें CMGC हर सोमवार को रिव्यू करता है.

विपक्षी पार्टी BJD ने आरोप लगाया कि इस कार्रवाई से पता चलता है कि राज्य में पब्लिक ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम पूरी तरह से रुक गया है. BJD के प्रवक्ता लेनिन मोहंती ने कहा कि BJP का यह दावा कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी खुद लोगों की शिकायतें सुनकर सीधे उनका समाधान कर रहे हैं, सच से कोसों दूर है.
- कटक : ओडिशा सरकार ने रोकी 91 सीनियर अधिकारियों की सैलरी, जानिए क्या है मामला
- जगन्नाथ मंदिर पर गलत कहानी सुनाने का आरोप, शुभंकर मिश्रा के बयान से भड़क उठे श्रद्धालु
- सवालों के घेरे में खाकी! रोहिताश पाल हत्याकांड मामले में समाज के लोग आए सामने, पुलिस के एक्शन पर उठाए सवाल, कहा- दबाव में की जा रही गलत कार्रवाई
- दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार, 2017 में हुई युवक की मौत का केस CBI को किया ट्रांसफर
- मैंने खोले और आपने बंद करने का काम किया… पूर्व CM रावत ने ITI और पॉलिटेक्निक कॉलेज को लेकर धामी सरकार को घेरा, जानिए क्यों कहा ऐसा?
