हरिद्वार. देवभूमि में 2027 (Kumbh 2027 haridwar) में अर्ध कुंभ का आयोजन होने जा रहा है. इसे लेकर प्रदेश की धामी सरकार ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. इस बीच शाही स्नान की तिथियां घोषित कर दी गई है. सीएम धामी ने तिथि का ऐलान किया. ये स्नान मकर संक्रांति (14 जनवरी 2027) से शुरू होगा. जो कि चैत्र शुक्ल पूर्णिमा (20 अप्रैल 2027) तक चलेगा.

शाही स्नान की तिथियां

मकर संक्रांति- 14 जनवरी 2027
मौनी अमावस्या- 6 फरवरी 2027
बसंत पंचमी- 11 फरवरी 2027
माघ पूर्णिमा- 20 फरवरी 2027

अमृत स्नान की तिथियां

महाशिवरात्रि (पहला अमृत स्नान)- 6 मार्च 2027
सोमवती/फाल्गुन अमावस्या (दूसरा अमृत स्नान)- 8 मार्च 2027
मेष संक्रांति/वैशाखी (तीसरा अमृत स्नान)- 14 अप्रैल 2027
चैत्र पूर्णिमा- 20 अप्रैल 2027

इसे भी पढ़ें : विवादों में फंसा कुंभ 2027! अर्ध कुंभ को पूर्ण कुंभ के रूप में मनाने का विरोध, दो पक्षों में बंटा संत समाज

बता दें कि कुंभ के आयोजन को लेकर संत समाज में दो फाड़ भी हुआ. बीते दिनों आयोजन को लेकर संत समाज में दो मत देखे गए. दरअसल, सरकार इस अर्ध कुंभ को पूर्ण कुंभ के रूप में मनाना चाहती है. क्योंकि 2019 में हुआ कुंभ कोरोना की भेंट चढ़ गया था. जिसकी कसर सरकार इस आयोजन से पूरा करना चाहती है. ऐसे में संतों का एक पक्ष सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहा है. कुछ महामंडलेश्वरों के कहना है कि सरकार को परंपराओं का ध्यान रखना चाहिए. अर्ध कुंभ को पूर्ण कुंभ के रूप में मनाना धार्मिक मान्यताओं से छेड़छाड़ करने जैसा है. वहीं दूसरा पक्ष इस आयोजन का स्वागत कर रहा है.