कौन है भारत की सबसे अमीर महिला? जिनकी नेटवर्थ नीता अंबानी से भी है ज्यादा

फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार जिंदल समूह की प्रमुख और हिसार की विधायक सावित्री जिंदल देश की सबसे अमीर महिला है.

सावित्री जिंदल की कुल संपत्ति 39.6 बिलियन डॉलर आंकी गई है.

पिछले 6 महीनाें में उनकी नेटवर्थ में 4.1 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है.

वहीं सावित्री जिंदल को यह विरासत 2005 में मिली जब उनके पति और जिंदल ग्रुप के संस्थापक ओपी जिंदल का निधन हुआ था.

इसके बाद उन्होंने राजनीति और कारोबार दोनों संभाला. वहीं वह दो बार हिसार से विधायक रह चुकी है और हरियाणा सरकार में मंत्री भी रह चुकी है

दुनिया का ऐसा देश जहां न है कोई जेल और न ही कोई अपराधी