धमतरी। एसपी के निर्देश पर धमतरी पुलिस यातायात ने धमतरी जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव में यातायात जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन, हेलमेट व सीटबेल्ट के उपयोग, ओवरस्पीडिंग एवं लापरवाही से होने वाले दुर्घटनाओं के परिणामों की विस्तार से जानकारी दी गई।

यातायात विभाग के अधिकारियों ने युवाओं को नशामुक्ति का संदेश देते हुए बताया कि नशा न केवल जीवन को जोखिम में डालता है बल्कि दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण भी बनता है। साथ ही समाज में जागरूक नागरिक बनने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, यातायात प्रभारी, यातायात स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने सुरक्षित यातायात एवं नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। एसपी सूरज परिहार ने कहा, धमतरी पुलिस द्वारा ऐसे कार्यक्रम आगे भी लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि आमजन एवं युवा वर्ग में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।