चेतन योगी, देवास। इंदौर RTO कार्यालय में दलालों ने News 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम के पत्रकार से मारपीट के बाद लूट भी की। बदमाशों ने पत्रकार हेमंत शर्मा का मोबाइल, स्मार्ट वॉच और चेन भी छीन ली। इस हमले में घायल हुए पीड़ित कैमरामैन राजा खान ने उनके साथ हुए कभी न भूल पाने वाले दहशत के 20 मिनट का दर्द बयां किया। 

ये भी पढ़ें: इंदौर RTO में पत्रकार पर हमले का चौतरफा विरोध: सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब-जबलपुर-धार पत्रकार संघ ने की निंदा, CM और DGP से की कड़ी कार्रवाई की मांग

मारपीट के बाद छीनाझपटी 

पत्रकार हेमंत शर्मा के साथ दलालों का पर्दाफाश करने गए कैमरामैन राजा खान ने बताया, ‘पत्रकार का मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच और चेन छीनकर ले गए। उन्होंने कहा कि इन्हें बाहर मत निकलने देना। जबरन अंदर ले गए और कहा कि इनकी पत्रकारिता अंदर निकालते हैं। 20-25 लोगों ने उनके साथ मारपीट की, भागने नहीं दिया और कैमरा तोड़ दिया। एक शख्स ने हेमंत शर्मा को पत्थर से मारने की कोशिश की लेकिन वह मार नहीं पाया। जैसे ही उन्होंने मुझे रिकॉडिंग करते हुए देखा तो आधे लोग मुझे मारने लगे।’

ये भी पढ़ें: Exclusive: भ्रष्टाचार उजागर करने की सजा जानलेवा हमला, RTO के दलालों की पिटाई से NEWS 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम के पत्रकार घायल; गंभीर हालत में ICU में भर्ती

20 मिनट तक की पिटाई 

कैमरामैन ने आगे बताया कि उन्होंने भागने की कोशिश की लेकिन आधे लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और करीब 20 मिनट तक मारते रहे। किसी तरह सवा 12 बजे टीआई को फोन कर जानकारी दी। जिसके 1 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पत्रकार के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है और मुंह में अंदरूनी चोटें आई है। उनका ज्यूपिटर अस्पताल में इलाज जारी है।

5 घंटे बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई 

इस घटना के बाद एक तरफ जहां विपक्ष, सरकार और RTO जे दलालों पर हमलावर है और इस घटना की कड़ी निंदा कर रहा है। वहीं दूसरी ओर पुलिस का लापरवाह रवैया सामने आया है। जहां 5 घंटे बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ACP रविंद्र बिलवाल ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि कथन सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी। मामले में फरियादी के बयान के आधार पर FIR होगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H