Odisha Additional Budget 2025: फाइनेंस मिनिस्टर और चीफ मिनिस्टर मोहन चरण माझी ने असेंबली में अतिरिक्त बजट पेश किया. 17,440 करोड़ रुपये के इस अतिरिक्त बजट में सरकार ने अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए फंड आवंटित किए हैं.

Also Read This: BJD में बगावत का बिगुल! नवीन के बुलाने के बाद भी मीटिंग में 10 से ज्यादा विधायक गायब

Odisha Additional Budget 2025
Odisha Additional Budget 2025

आइए एक नजर डालते हैं, किस डिपार्टमेंट को कितना पैसा मिला है:

  • हेल्थ सेक्टर के लिए 1164 करोड़
  • SC और ST डेवलपमेंट के लिए 531 करोड़
  • फूड सप्लाई और कंज्यूमर वेलफेयर के लिए 4329 करोड़
  • पंचायती राज, ड्रिंकिंग वॉटर और रूरल डेवलपमेंट के लिए 616 करोड़
  • एग्रीकल्चर और उससे जुड़े सेक्टर के लिए 1673 करोड़
  • अर्बन डेवलपमेंट के लिए 2303 करोड़
  • एजुकेशन सेक्टर के लिए 2327 करोड़
  • विमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट के लिए 1558 करोड़
  • साइंस, टेक्नोलॉजी और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर के लिए 117 करोड़
  • इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए 1955 करोड़
  • फॉरेस्ट, एनवायरनमेंट और क्लाइमेट चेंज के लिए 576 करोड़
  • इंडस्ट्री और MSME डेवलपमेंट के लिए 337 करोड़
  • ओडिया भाषा, कल्चर, हैंडलूम और टेक्सटाइल के लिए 363 करोड़
  • इंटरनल सिक्योरिटी और लॉ के लिए 316 करोड़

Also Read This: गंजाम: झाड़ियों से कुत्ता घसीट रहा थानवजात बच्ची का शव, इलाके में मचा हड़कंप