Bihar News: बीजेपी नेता और बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को लेकर बड़ा बयान दिया है। ममता द्वारा एसआईआर का विरोध किए जाने पर मंगल पांडेय ने कहा कि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी चुनाव में सम्भावित हार से बौखलाई हुई है। इसीलिए वह भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार के बाद पश्चिम बंगाल में कराए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का विरोध कर रही हैं।
मंगल पांडेय ने आगे कहा कि, ये वही ममता बनर्जी है, जिन्होंने वाम दलों की जब पश्चिम बंगाल में सरकार थी तो लोकसभा में घुसपैठियों को निकाल बाहर करने की मांग किया करती थी। अब वही वर्षों से घुसपैठियों की संरक्षक बनी हुई है। मुर्शिदाबाद की घटना के बाद ममता सरकार की न केवल हिन्दू विरोधी बल्कि मुस्लिमपरस्ती का चेहरा भी बेनकाब हो चुका है।
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ’’मिट्टी-मानुष’’ की बात तो करती है, मगर वोट के लिए देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को संकट में डालने से उन्हें कोई परहेज नहीं है। इसीलिए वह घुसपैठियों के पक्ष में खड़ी होकर एस आई आर के विरोध के ’’हथियार’’ से देश मे अराजकता पैदा करना चाहती है। उनका मकसद केंद्र सरकार, चुनाव आयोग और भाजपा का विरोध कर देश में अराजकता पैदा करना है।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है। चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग पश्चिम बंगाल समेत कुल 12 राज्यों में एसआईआर का काम करा रहा है। जिसका विपक्षी पार्टियां (खासकर इंडिया गठबंधन के लोग) कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- सीएम बनने के लगातार निरीक्षण कर रहे हैं सीएम नीतीश, पटना मेडिकल अस्पताल का जाना हाल, डॉक्टरों से की बात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

