केंद्र सरकार ने एक अहम कदम उठाते हुए, प्रवीण कुमार को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के डायरेक्टर जनरल का एडिशनल चार्ज दिया है। प्रवीण कुमार अभी इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के चीफ हैं। यह कदम उत्तर प्रदेश कैडर के 1990 बैच के IPS ऑफिसर दलजीत सिंह चौधरी के 30 नवंबर, 2025 को रिटायर होने के बाद उठाया गया है। कुमार तब तक BSF DG के एडिशनल चार्ज में रहेंगे जब तक कोई परमानेंट उत्तराधिकारी नियुक्त नहीं हो जाता या आगे के ऑर्डर जारी नहीं हो जाते। यह एडिशनल चार्ज कुमार की लीडरशिप पर सरकार के भरोसे को दिखाता है। इसका मकसद बदलाव के समय में BSF ऑपरेशन्स में कमांड की कंटिन्यूटी पक्का करना है।

1993 बैच के आईपीएस हैं प्रवीण कुमार

केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने पश्चिम बंगाल कैडर के 1993 बैच के IPS ऑफिसर कुमार को BSF डायरेक्टर जनरल की एक्स्ट्रा ज़िम्मेदारी सौंपी है। यह व्यवस्था 30 नवंबर से लागू होगी। MHA के एक ऑफिस मेमोरेंडम में लिखा है कि दलजीत सिंह चौधरी के 30 नवंबर, 2025 को रिटायर होने पर, रेगुलर पद पर नियुक्ति तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, प्रवीण कुमार को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के डायरेक्टर जनरल के पद का एक्स्ट्रा चार्ज देने के लिए सक्षम अथॉरिटी की मंजूरी दी जाती है।

दो दशक से अधिक समय आईबी में कर चुके हैं काम

कुमार ने 1 अक्टूबर, 2025 को ITBP के DG का पद संभाला। ITBP का हेड बनने से पहले, कुमार ने दो दशकों से अधिक समय तक इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में काम किया था। उनके पास इंटेलिजेंस और फील्ड ऑपरेशन दोनों का अनुभव है। BSF देश की सबसे बड़ी बॉर्डर-गार्डिंग फोर्स में से एक है। बीएसएफ पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। इसकी कमान में 270,000 से अधिक कर्मचारी हैं। DG BSF का पद देश के सिक्योरिटी सिस्टम में सबसे अहम पदों में से एक है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m