मोतिहारी। जिले के सुगौली थाना परिसर में शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कुल 1187 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया। गांवों में वर्षों से सक्रिय शराब माफियाओं की वजह से आम लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

23 मामलों में जब्त की गई थी शराब

23 विभिन्न मामलों में ये अवैध शराब जब्त की गई थी। आज खुले मैदान में इसे नष्ट किया गया। इनमें 31 लीटर विदेशी शराब और 1156 लीटर देसी चुलाई शराब शामिल थी। रोजमर्रा की जिंदगी को जहरीली शराब से होने वाले खतरों और अवैध कारोबार से पैदा होने वाली सामाजिक समस्याओं को देखते हुए यह कार्रवाई लोगों के लिए राहत की खबर बनकर आई। विनष्टीकरण के दौरान सीओ कुंदन कुमार (दंडाधिकारी) और थाना प्रभारी अनीश कुमार सिंह मौजूद थे। दोनों अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध शराब कारोबार को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा।

गांव-गांव छापेमारी

थाना प्रभारी अनीश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम लगातार गांवों में छापेमारी कर रही है। कई अवैध भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है और कई भंडारण स्थलों का भी पता चल चुका है। उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है और आने वाले दिनों में और सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई को देखकर कई ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। उनका कहना है कि अवैध शराब के कारण उनके घर-परिवार बर्बाद हो रहे थे लेकिन अब पुलिस की लगातार कार्रवाई से माहौल बदल रहा है।