राजनांदगांव। मानव मंदिर चौक में हुई चाकूबाजी की घटना के विरोध में गुरुवार को परिजनों और कई हिंदू संगठनों ने मौके पर धरना प्रदर्शन किया. आरोपित के खिलाफ फांसी की मांग और ‘योगी मॉडल’ पर बुलडोजर कार्रवाई की आवाजें उठीं. भीड़ बढ़ने के साथ ही स्थिति तनावपूर्ण होती दिखीं, जिसके चलते पुलिस बल मौके पर तैनात रहा. जिसके बाद भीड़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची.


इसी तनाव के बीच पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा खुद प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंची, उन्होंने भीड़ से सीधे बातचीत की और उन्हें शांत और सख्त लहजे में कहा- क्राइम तभी कंट्रोल होता है जब पुलिस सड़क पर खड़ी होती है और आज राजनांदगांव में दिन-रात पुलिस सड़क पर खड़ी है, अपराधी को सजा दिलाना हमारा (पुलिस का) काम है… यह मेरा वादा है, उसे सज़ा जरूर मिलेगी.

इसी दौरान एक वृद्ध महिला ने आरोपी को तड़ीपार करने की मांग उठाई. एसपी अंकिता ने तुरंत छत्तीसगढ़ी में जवाब दिया-मय ओला जेल ले बाहर नई आन दो… आप मन निश्चिंत रहव…
एसपी के इस जवाब ने माहौल बदल दिया. जो भीड़ कुछ देर पहले विरोध में ताल ठोक रही थी, वही उनकी बेबाक बात सुनकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ समर्थन में खड़ी हो गई. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है.
एसपी की समझाइश और कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना खत्म किया और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आ गई है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी पर कड़ी धाराओं में कार्रवाई जारी है और पूरे प्रकरण पर सख्त निगरानी रखी जा रही है.
देखें वीडियो:
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

