Bihar Top News Today 28 november 2025: बिहार (BIHAR) में आज 28 नवंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

तेजस्वी के राघोपुर को दहलाने की साजिश नाकाम

बिहार के वैशाली जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां जिला पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के गढ़ राघोपुर को दहलाने की चल रही साजिश को नाकाम कर दिया है। दरअसल पुलिस जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के एक घर पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है, जो उस घर का मालिक बताया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर……

राबड़ी देवी की बढ़ी मुश्किलें

राउज एवेन्यू कोर्ट ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की ओर से दायर तीन ट्रांसफर एप्लीकेशनों पर नोटिस जारी कर दिया। न्यायालय ने इन याचिकाओं पर सुनवाई के लिए 6 दिसंबर की तारीख तय की है। राबड़ी देवी इन दिनों दो बड़े मामलों में लैंड-फॉर-जॉब्स घोटाला और IRCTC होटल घोटाला के ट्रायल का सामना कर रही हैं। कोर्ट ने विशेष रूप से CBI को निर्देश दिया है कि वह राबड़ी देवी की ट्रांसफर एप्लीकेशन पर अपना जवाब दाखिल करे। पढ़ें पूरी खबर………….

चिराग पासवान की बिगड़ी तबीयत

एलजेपी (रामविलास) के 25वें स्थापना दिवस पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की तबीयत खराब हो गई, जिस वजह से आज वह पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। पार्टी नेता अरुण भारती ने कहा कि उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई और एयरपोर्ट से वह वापस लौट गए। हालांकि चिराग ने ऑडियो कॉल के जरिए कार्यक्रम को संबोधित किया। पढ़ें पूरी खबर…….

CM नीतीस ने पटना मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद लगातार एक्शन मोड में दिख रहे हैं। अपने वादे के अनुसार दोगुनी रफ्तार से काम कर रहे हैं। आज शाम को वे पटना के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) के निरीक्षण पर पहुंचे। अस्पताल में उन्होंने मरीजों की सुविधाओं का जायजा लिया, डॉक्टरों से बातचीत की और आवश्यक सुधारों पर जोर दिया। पढ़ें पूरी खबर………..

बीजेपी नेता को अपराधियों ने मारी गोली

बिहार में नई सरकार बनने के बाद भले ही गृहमंत्री सम्राट चौधरी अपराध पर लगाम लगाने की बात करते नजर आ रहे हो, लेकिन इसका जरा सा भी असर अपराधियों पर देखने को नहीं मिल रही है। ताजा मामला खगड़िया जिले से सामने आई है, जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बीजेपी नेता को गोली मार दी है। सीने में गोली लगने से बीजेपी नेता की हालत गंभीर बनी हुई है। पढ़ें पूरी खबर………

 विजय सिन्हा के स्वागत में चली गोलियां!

लखीसराय से लगातार पांच बार जीत हासिल करने के बाद बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा आज शुक्रवार को बड़हिया पहुंचे, जहां उनके स्वागत में उनके समर्थकों जमकर हर्ष फायरिंग की और खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि विजय सिन्हा को एनडीए की सरकार में दोबारा डिप्टी सीएम पद की भी जिम्मेदारी दी गई है। फिलहाल उनके स्वागत में की गई हर्ष फायरिंग को लेकर राजद ने सवाल उठाए हैं। पढ़ें पूरी खबर………

सीएम ने महिलाओं के खाते में भेजे 10-10 हजार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक बार फिर अपनी सरकार की सबसे बड़ी महिला-केंद्रित योजना को आगे बढ़ाते हुए राज्यभर की 10 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि ट्रांसफर की। जीविका से जुड़ी इन महिलाओं के घर आज आर्थिक मदद पहुंची, तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री भी अपने पुराने अंदाज़ में नजर आए सीधे सचिवालय पहुंचकर विभागों का अचानक निरीक्षण करते हुए। पढ़ें पूरी खबर………

कांग्रेस की हार पर बीजेपी ने ली चुटकी

बिहार में मिली हार के बाद अब कांग्रेस खामियों को ढूंढने में लगा हुआ है। इस मामले पर बीजेपी ने चुटकी ली है। भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक पर कहा कि, बिहार में कांग्रेस पार्टी अब नहीं रही। जिसके नेता को खुद नहीं पता कि वह क्या कह रहा है? कांग्रेस ऐसे मुद्दे चुनती है जिससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होती और बाद में पैसे लेकर टिकट बेच देती है। तो जाहिर है ऐसी पार्टी को समाप्त तो होना ही है। पढ़ें पूरी खबर…….

फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव

 बिहार के भागलपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां महिला का शव फंदे से लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। आरोप है महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने चार दिन से कमरे के अंदर बंद कर रखा था। इस दौरान उसे खाना भी नहीं दिया गया। घटना पीरपैंती थाना क्षेत्र के टड़वा गांव की है। पढ़ें पूरी खबर……

ये भी पढ़ें- ‘आवास किसी की बपौती नहीं’, राजद के आवास नहीं खाली करने की जिद पर सम्राट चौधरी का बड़ा बयान