राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/इंदौर। इंदौर आरटीओ कार्यालय में न्यूज 24 एमपी-सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम की टीम पर हुए हमले पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। RTO के गुंडों पर डकैती की धाराओं FIR दर्ज की गई है।

इंदौर आरटीओ कार्यालय में शुक्रवार को पत्रकार हेमंत शर्मा और कैमरामैन राजा खान पर हुए हमले को लेकर मामला दर्ज किया है। नामजद सात आरोपियों समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। नरेंद्र चौहान, विनोद, RTO बाबू अंकित चिंतामन, गजेंद्र, नितिन, शंकर प्रजापत, पवन समेत एक अन्य पर FIR दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें: RTO कार्यालय में पत्रकार को जान से मारने की कोशिश: घायल जर्नलिस्ट का अस्पताल से सामने आया पहला बयान, अधिकारियों की भी मिलीभगत होने की जताई संभावना

इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने इन सभी पर भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 115(2), भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 296(b), भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 3(5), भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023
309(6), भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 324(4), भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 351(3) के तहत केस पंजीबद्ध किया है।

ये भी पढ़ें: इंदौर RTO की घटना पर कैबिनेट मंत्री की दो टूक: नारायण सिंह बोले- सरकार का क्लियर मैसेज है, जिसने ये सब किया उसे परिणाण जरूर मिलेंगे

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि इंदौर आरटीओ कार्यालय में शुक्रवार को न्यूज 24 एमपी-सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम की टीम पर हमला किया गया। RTO में फैले भ्रष्टाचार को उजागर करने पहुंचे रिपोर्टर हेमंत शर्मा और कैमरामैन राजा खान के साथ 50 से ज्यादा लोगों ने मारपीट की। मोबाइल छीना, कैमरा तोड़ा और बंधक बना लिया। इस पूरी घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें: ‘पत्रकारों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता’, BJP ने इंदौर RTO में हुए हमले को बताया निंदनीय, पूर्व CM कमलनाथ ने कही ये बात

इंदौर आरटीओ कार्यालय में लंबे समय से चल रहे भ्रष्टाचार को रिपोर्ट हेमंत शर्मा बीते कई दिनों से कवरेज कर रहे थे। वे खुलेआम चल रही दलाली को जिम्मेदारों के सामने रख रहे थे। जिस वजह से वह दलाओं के निशाने पर पहले से आ गए। जैसे ही आज इस मामले में अधिकारियों के बयान लेने पहुंचे थे, दलाल और आरटीओ कर्मचारियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H