शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक 3 घंटे तक चली। इस दौरान SIR को लेकर चर्चाएं हुई। कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर फर्जी डाटा जारी करने के आरोप लगाए। वहीं प्रदेश प्रभारी ने नियुक्तियां रद्द करने पर बड़ा बयान दिया।

यह भी पढ़ें: इंदौर RTO कार्यालय में पत्रकार पर हमले में पुलिस की आधी-अधूरी FIR, बंधक बनाने और जानलेवा हमले की नहीं लगाई धारा

कांग्रेस ने बैठक के बाद प्रेस वार्ता की जिसमें सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाए कि चुनाव आयोग ने अपूर्ण तैयारी के साथ SIR किया और फर्जी डाटा जारी कर रहा है। आज भी कई बूथों तक गणना पत्र (Enumeration Form) नहीं पहुंचे। MLA सतीश सिकरवार का नाम पास की विधानसभा में चला गया।

यह भी पढ़ें: इंदौर RTO के गुंडों पर FIR: 7 आरोपियों पर डकैती की धाराओं में केस दर्ज, न्यूज 24 एमपी-सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम की टीम पर किया था हमला

इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा, नरेला के 31 पोलिंग बूथ पर एक घर में कई नाम निकले। जिस BLO और अधिकारियों ने ऐसा किया, उस पर कार्रवाई करना चाहिए। BJP, अफसरों को बचाने के लिए नहीं आएगी। अफसरों को ईमानदारी से वोटर लिस्ट बनाना चाहिए। कांग्रेस ऐसे अफसरों को गंभीरता से ले रही। 

यह भी पढ़ें: इंदौर RTO की घटना पर कैबिनेट मंत्री की दो टूक: नारायण सिंह बोले- सरकार का क्लियर मैसेज है, जिसने ये सब किया उसे परिणाण जरूर मिलेंगे

जीतू पटवारी ने कहा, SIR का काम बीजेपी, चुनाव आयोग मिलकर कर रहे। हर बूथ पर वोट रक्षक तैनात किए। वोटर लिस्ट के एक एक नाम को वेरीफाई करेंगे। वहीं, हरीश चौधरी ने कहा, चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहा। पात्र धारक मतदाताओं की रक्षा कांग्रेस करेगी। 

यह भी पढ़ें: एमपी कांग्रेस में बवाल! PCC चीफ और प्रदेश प्रभारी आमने सामने, जीतू पटवारी की नियुक्तियों को हरीश चौधरी ने किया रद्द

प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा, जिला संगठन मंत्री की नियुक्तियों को रद्द करने पर उन्होंने कहा, ये कांग्रेस की आंतरिक प्रक्रिया है। मैं नाराज नहीं हूं।व्यक्ति का नहीं, कांग्रेस में संगठन के मायने होते हैं। हम राहुल गांधी के सिपाही हैं। नियुक्तियों के रद्द करने के लिए कोई ना कोई कारण होगा। आंतरिक कारण से नहीं बताया जा सकता। सुधार होकर सही सूची जारी होगी। बीजेपी हमें ना सिखाए, हम जवाहर लाल नेहरू के वंशज हैं। बीजेपी संगठन अवैधानिक ढंग से चल रहा। जीतू पटवारी ने कहा, पार्टी के अंदर एक व्यवस्था है। सब बढ़िया है। एक दो दिन में नियुक्तियां हो जाएगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H