भोपाल। इंदौर RTO कार्यालय में NEWS 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम की टीम पर हमले की घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संज्ञान लिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि दोषी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा। 

ये भी पढ़ें: Exclusive: भ्रष्टाचार उजागर करने की सजा जानलेवा हमला, RTO के दलालों की पिटाई से NEWS 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम के पत्रकार घायल; गंभीर हालत में ICU में भर्ती

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘आज इंदौर में न्यूज़24 मप्र-छग के पत्रकार बंधु हेमंत शर्मा जी पर हुए हमले की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना को संज्ञान में लिया है। दोषी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा सरकार पत्रकार बंधुओं के सम्मान एवं सुरक्षा के लिए कृत-संकल्पित है।’

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि इंदौर आरटीओ कार्यालय में शुक्रवार को न्यूज 24 एमपी-सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम की टीम पर हमला किया गया। RTO में फैले भ्रष्टाचार को उजागर करने पहुंचे रिपोर्टर हेमंत शर्मा और कैमरामैन राजा खान के साथ 50 से ज्यादा लोगों ने मारपीट की। मोबाइल छीना, कैमरा तोड़ा और बंधक बना लिया। इस पूरी घटना में पत्रकार हेमंत शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें: RTO कार्यालय में पत्रकार को जान से मारने की कोशिश: घायल जर्नलिस्ट का अस्पताल से सामने आया पहला बयान, अधिकारियों की भी मिलीभगत होने की जताई संभावना

गौरतलब है कि इंदौर आरटीओ कार्यालय में लंबे समय से चल रहे भ्रष्टाचार को रिपोर्ट हेमंत शर्मा बीते कई दिनों से कवरेज कर रहे थे। वे खुलेआम चल रही दलाली को जिम्मेदारों के सामने रख रहे थे। जिस वजह से वह दलालों के निशाने पर पहले से आ गए। जैसे ही आज इस मामले में अधिकारियों के बयान लेने पहुंचे थे, दलाल और आरटीओ कर्मचारियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें: ‘इनकी पत्रकारिता अंदर निकालते हैं…’, इंदौर में मारपीट के बाद RTO के दलालों ने पत्रकार से की लूट, चेन, फोन और स्मार्ट वॉच छीना, कैमरामैन ने बताया- कैसे थे दहशत के वो 20 मिनट

ये भी पढ़ें: इंदौर RTO की गुंडागर्दी का VIDEO आया सामने: न्यूज 24 एमपी-सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम के रिपोर्टर-कैमरामैन पर हमला, 50 से ज्यादा लोगों ने की मारपीट

लल्लूराम डॉट कॉम ने RTO में भ्रष्टाचार की खबरें की थी उजागर, पढ़ने के लिए इन लिंक पर क्लिक करें

Exclusive: इंदौर आरटीओ में दलालों का बोलबाला, ऑनलाइन सिस्टम सिर्फ दिखावा, बिना एजेंट एक कदम भी नहीं चलता काम, जल्द लल्लूराम डॉट कॉम करेगा उन भ्रष्ट अधिकारियों का पर्दाफाश

इंदौर आरटीओ में क्लर्क-अफसर की सांठगांठ! परिवहन मंत्री ने कहा- प्रमाण सही पाए जाने पर करेंगे सख्त कार्रवाई, मिल रही कई तरह की शिकायत

Exclusive: इंदौर में धड़ल्ले से बिक रही दिल्ली की गाड़ियां, फर्जी तरीके से ट्रांसफर हो रहे नाम, कार ब्लास्ट के बाद उठे बड़े सवाल, सेटिंग में बिक गए ऑटो डीलर?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H