Bihar Crime: बिहार के नवादा से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो बिहार सरकार के शराबबंदी और कानून व्यवस्था की पोल खोल रही है। मामला रजौली थाना क्षेत्र के पुरानी हरदिया स्थित कचहरियडीह की है, जहां एक नशेड़ी पति ने अपनी 50 वर्षीय पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित पति गोपाल मिश्रा मौके से फरार हो गया।

आरोपी पति फरार होने से पहले उसने अपने बेटे को फोन पर मां की मौत की सूचना दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। वहीं, मृतका के परिवार में मातम पसरा हुआ है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मृतका पक्ष के लोगों ने आरोपी पति की गिरफ्तारी और उसे कड़ी सजा देने की मांग की है।

मृतका के बेटे श्रीकांत ने बताया कि, पिता के कहने पर हम मां को छोड़कर गोविंदपुर वापस जाने के लिए निकले थे। आधे घंटे बाद उन्होंने (पिता) मुझे फोन किया और कहा कि, तुम्हारी मां को गोली लगी है, जल्द उसे अस्पताल ले जाकर इलाज करवाओ। वह और उनकी पत्नी तुरंत वापस हरदिया स्थित घर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि उनकी मां गीता देवी मृत पड़ी हुई है। बेटे ने मां की मौत के लिए पिता को जिम्मेदार ठहराया है।

घटनास्थल पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि, महिला की मौत गोली लगने से हुई है और गोली चलाने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसका पति है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेजा जा रहा है। यह एक गंभीर मामला है और पुलिस हर एंगल से छानबीन कर रही है। फरार आरोपित गोपाल मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, ससुराल वालों ने 4 दिनों से कमरे में रखा था बंद