नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। दोनों ने मौत से चंद घंटे पहले ही स्कूली ड्रेस पहने एक फोटो सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर अपलोड की थी। ऐसे में दोनों की रहस्यमयी तरीके से हुई मौत को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: ‘बहुत नेतागिरी करता है आज इसको सबक सिखाना है’: आधी रात सम्यक समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला, बाइक सवार 4 बदमाशों ने कार में किया पथराव

बामनिया स्थित दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ है। प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: MP में ‘नशे पर प्रहार’: नीमच में अवैध ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, 30 करोड़ से ज्यादा की MD Drugs के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार ,मृतक लड़का-लड़की बामनिया के पास रामपुरिया गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बीच यह चर्चा भी हो रही थी कि इन दोनों को कुछ समय पहले टेकरी पर लड़ते-झगड़ते देखा गया था। वहीं एक इंस्टाग्राम की आईडी पर 1 घंटे पहले एक पोस्ट भी डाली गई थी। आईडी लड़के की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: एमपी कांग्रेस में बवाल! PCC चीफ और प्रदेश प्रभारी आमने सामने, जीतू पटवारी की नियुक्तियों को हरीश चौधरी ने किया रद्द

वहीं इस घटना के बाद एक और मुद्दे ने तूल पकड़ रहा है। बताया जा रहा है कि रोजाना स्कूल के समय में स्कूली ड्रेस में कई लड़के-लड़कियां रेलवे प्लेटफार्म पर पैदल पुल पर घूमते हुए देखे जाते हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H