Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (30 नवंबर 2025) की खबरों में दिल्ली नगर निगम की 12 सीटों पर उपचुनाव खत्म, 3 दिसंबर को नतीजे; सांसों की घुटन के बाद अब दिल्ली में पानी पर भी संकट; Delhi Metro का एक और कमाल; अवध ओझा ने राजनीति से सन्यास लिया प्रमुख रहा।

1. दिल्ली नगर निगम की 12 सीटों पर उपचुनाव खत्म, 3 दिसंबर को नतीजे
दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्डों के लिए उपचुनाव 2025 में रविवार (30 नवंबर) को वोट डाले गए. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम 4 बजे तक 31.13 फीसदी वोटिंग हुई. संगम विहार में सबसे ज्यादा मतदान दर्ज किया गया. रविवार सुबह 7.30 बजे मतदान शुरू हुआ और शाम 5.30 बजे समाप्त हुआ. 26 महिलाओं सहित 51 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. उपचुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे.

2. सांसों की घुटन के बाद अब दिल्ली में पानी पर भी संकट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों की सांसों पर संकट अब भी बरकरार हैं। दिल्लीवासी पिछले दो महीने से साफ हवा के लिए तरस रहे हैं। सांसों की घुटन के बाद अब दिल्ली में एक और बड़ा संकट आने वाला है। अब दिल्ली में पानी संकट (Delhi water crisis) टूटने वाला है। केंद्रीय भूजल बोर्ड (सीजीडब्ल्यूवी) की एक रिपोर्ट ने इस गर्मी (2026) दिल्ली में पानी के गंभीर होते संकट की ओर ध्यान आकृष्ट किया है। दिल्ली के साथ-साथ छत्तीसगढ़, पंजाब-हरियाणा और यूपी-राजस्थान समेत कई राज्यों में पानी पर मंडराते संकट की ओर संकेत दिए हैं।

3. Delhi Metro का एक और कमाल
अपने ऐतिहासिक कामों के कारण देश-विदेश में नाम कमा चुकी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एक और रिकॉर्ड बना डाला है। दिल्ली मेट्रो ने रेड लाइन पर चलती ट्रेनों के ठीक नीचे सुरंग बना डाली है। अब आप कहेंगे, कि इसमें रिकॉर्ड बनाने वाली कौन सी बात है? तो रिकॉर्ड यह है कि ऊपर चलती ट्रेनों को एक सेकंड भी रोके बिना दिल्ली मेट्रो ने ये टनल बनाई है। इसी के साथ फेज-4 का काम पूरा होने के बाद नेटवर्क 520 किलोमीटर से ज्यादा लंबा हो जाएगा और यात्रा आसान हो जाएगी।

4. अवध ओझा ने राजनीति से सन्यास लिया
आम आदमी पार्टी (AAP) नेता अवध ओझा ने राजनीति से सन्यास ले लिया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP में शामिल हुए मशहूर शिक्षक अवध ओझा अब पूरी तरह राजनीति से दूर हो चुके हैं। राजनीति छोड़ने के बाद अवध ओझा ने कहा कि वह पहले से ज्यादा खुश हैं क्योंकि मन की बात खुलकर बोल सकते हैं। पार्टी लाइन की बंदिशों से परेशान ओझा दोबारा शिक्षण में लौटने को सही बताया है। एक पॉडकास्ट में उन्होंने इस फैसले को जीवन का सबसे अच्छा निर्णय बताया है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
दिल्ली पुलिस ने फरार गैंगस्टर हरसिमरन को थाईलैंड से किया गिरफ्तारः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़े ऑपरेशन के जरिए कुख्यात और फरार गैंगस्टर हरसिमरन (Gangster Harsimran) उर्फ़ बादल उर्फ़ सिमरन को थाईलैंड से गिरफ्तार किया है। उस पर रंगदारी और गैंग चलाने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक आरोपी जनवरी 2025 में फर्जी पासपोर्ट बनवाकर देश से भाग गया था और विदेश में बैठकर गैंग चलाने की कोशिश कर रहा था। (पूरी खबर पढ़े)
CISF हेड कांस्टेबल ने नाबालिग की हत्या कीः दिल्ली में सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल (CISF Head Constable) ने बहस के दौरान 17 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी। लड़का कम्युनिटी सेंटर DDA मार्केट स्थित पार्क के पास शादी समारोह में गया था। इस दौरान आरोपी के साथ किसी बात को लेकर उसकी बहस हो गई। इसके बाद CISF हेड कांस्टेबल ने नाबालिग की गोली मारकर हत्या कर दी। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

