NIA action in Delhi Bomb Blast Case: दिल्ली बम ब्लास्ट और फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल (“व्हाइट-कॉलर” आतंकी मॉड्यूल) की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ा एक्शन लिया है। एनआईए ने कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर छापा मारा है। मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने दिल्ली ब्लास्ट केस के सिलसिले में शोपियां के नादिगाम में इरफान मौलवी के घर की तलाशी ली। साथ ही पुलवामा में भी ऑपरेशन चलाए। यह छापेमारी लाल किला धमाका (Red Fort blast case) मामले के आरोपियों के रिहायशी घरों को भी कवर कर रही है।

पुलिस ने पिछले सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और श्रीनगर जिलों में हॉस्पिटल के लॉकरों की सरप्राइज इंस्पेक्शन की थी। जांच को आगे बढ़ाते हुए, NIA ने लखनऊ, कानपुर, सहारनपुर, फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर को ‘कोर ज़ोन’ बताया था।

बता दें कि यह बड़ा एक्शन तब आया है जब हाल ही में एक अंतर्राज्यीय “व्हाइट-कॉलर” आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ था। इस मॉड्यूल से जुड़े लोगों के पास से, मुख्य रूप से हरियाणा के फरीदाबाद से, अमोनियम नाइट्रेट सहित लगभग 3,000 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया था। इसके बाद 10 नवंबर 2025 को आतंकी डॉक्टर उमर लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट कर खुद को उड़ा लिया था। इस बम ब्लास्ट में 15 लोगों की मौत हुई थी। ये धमाका तब हुआ जब कार में सवार आतंकी डॉक्टर उमर ने मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के बाहर ट्रैफिक रेड के पास खुद को उड़ा लिया था।

एक दिन पहले उत्तराखंड के बिलाली मस्जिद के इमाम के किया था गिरप्तार

एनआईए ने एक दिन पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड के बिलाली मस्जिद (Bilali Mosque) के इमाम मौलाना कासमी को गिरफ्तार किया था। दरअसल दिल्ली बम ब्लास्ट मामले के आतंकी डॉक्टर उमर की कॉल डिटेल खंगालने के दौरान उसका कनेक्शन उत्तराखंड के हल्द्वानी में बनभूलपुरा क्षेत्र से जुड़ा मिला। शुक्रवार देर रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम के साथ ही एलआईयू दिल्ली की टीम ने बनभूलपुरा में दबिश देकर बिलाली मस्जिद के इमाम को हिरासत में लिया।

NIA कर रही दिल्ली बम ब्लास्ट की जांच

दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े आतंकी मॉड्यूल को तह तक उजागर करने का जिम्मा NIA को दिया गया है। जांच एजेंसी लगातार इसमें कार्रवाई कर रही है। मामले में कई राज्यों से आरोपी या संदिग्ध को पकड़ा है। शुरुआती सुरागों के आधार पर एजेंसी डॉक्टर शाहीन को फरीदाबाद लेकर गई, जहां उसके पुराने नेटवर्क, बैकअप सपोर्ट और संभावित सुरक्षित ठिकानों की गहराई से पड़ताल की गई। इसके बाद परत दर परत राज खुलते गए। जांच को आगे बढ़ाते हुए NIA ने लखनऊ, कानपुर, सहारनपुर, फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर को ‘कोर ज़ोन’ चिह्नित किया है. इन इलाकों में हाई-इंटेंसिटी रेड, इंटेलिजेंस ऑपरेशन और स्थानीय स्तर पर नेटवर्क मैपिंग का काम जारी है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m