अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक खौफनाक सच सामने आया है। जहां घर की चार दीवारी में पनप रहे रिश्तों के तनाव ने एक युवती की जान ले ली। शराब की भट्ठी और बढ़ते विवाद के बीच बुझी जिंदगी की यह कहानी जितनी चौंकाने वाली है, उतनी ही भयावह भी। छोटे भाई की लिव-इन पार्टनर, जो घर पर ही शराब बनाकर बेचती थी, उसकी इसी हरकत से बड़े भाई, यानी जेठ का गुस्सा इस कदर फूट पड़ा कि उसने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। फिर शव को खलिहान के पैरा घास में छिपा दिया। गांव की खामोश गलियों में अब सिर्फ एक ही चर्चा है कि कैसे घरेलू रंजिश, नफरत और अवैध शराब ने मिलकर एक खून की पटकथा लिख दी।

जैतपुर थाना क्षेत्र के दर्शिला चौकी के ग्राम खाड़ा के सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिला दिया है। जानकारी के अनुसार, ग्राम खाड़ा का रहने वाला माखन प्रजापति मजदूरी के दौरान वर्ष 2020 में गुजरात से संगीता को साथ लेकर आया था। तब से दोनों गांव में पति-पत्नी की तरह लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे। इसी बीच 28 नवंबर को संगीता का लहूलुहान शव खेत में पैरा के ढेर में मिला। सूचना मिलते ही दर्शिला पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

ये भी पढ़ें: जमीन विवाद में बहा खून: 3 लोगों की हत्या, एक ही परिवार के 2 पक्षों में लाठी-कुल्हाड़ी से मारपीट, 5 गंभीर घायल

इस बात से था नाराज

जांच का फोकस परिवार पर गया और पुलिस ने जब माखन के बड़े भाई जीवनलाल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरे हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा कर दिया। आरोपी जीवनलाल ने बताया कि उसे और उसकी मां को संगीता बिल्कुल पसंद नहीं थी। वह घर में शराब बनाकर बेचती थी। जिससे संदिग्ध लोगों का रोजाना घर पर आना-जाना होता था। जेठ जीवनलाल कई बार इसका विरोध करता था, लेकिन संगीता नहीं मानी। इसी बात को लेकर घर में अक्सर विवाद होते रहते थे।

लिव-इन रिश्ते में पनपी रंजिश का खौफनाक अंत

घटना वाले दिन भी शराब बनाने और मां को खाना न देने को लेकर कहासुनी हुई। गुस्से में आए जीवनलाल ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और संगीता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस खौफनाक वारदात के बाद वह शव को खेत-खलिहान में रखे पैरा में छिपाकर घर लौट गया, मानो कुछ हुआ ही न हो। पुलिस ने आरोपी जीवनलाल को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। यह घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है और लिव-इन रिश्ते में पनपी यह रंजिश एक खौफनाक अंत के रूप में सामने आई है।

ये भी पढ़ें: मेरे पति के साथ रात में 12 बजे… थाने में ऑन कैमरा भिड़ी दो महिलाएं, एक-दूसरे के पति से अवैध संबंध का आरोप

वहीं इस मामले दर्शिला चौकी प्रभारी राजकुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतिका अपने सास से लड़ाई झगड़ा करती रहती थी और घर पर शराब बनाती थी। जिससे कई आवश्यक लोग घर पर आते थे। इसी बात को लेकर विवाद होता रहता था, जिससे नाराज होकर जेठ जीवनलाल ने उसकी हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H