शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सोमवार सुबह कुएं में गिरे किशोर (बालक) को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया। एसडीआरएफ की टीम ने क्रेन की सहायता से कुएं में उतरकर शव को निकाला। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले किया जाएगा।
यह मामला देहात थाना क्षेत्र के न्यू बजरंग नगर का है। जानकारी के मुताबिक, मां की डांट से नाराज होकर श्रीकांत वानखेड़े कुएं में कूद गया था। घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। शुरुआती दौर में पंप के जरिए पानी खाली किया गया। पानी में किसी तरह की हलचल न होने से परिजनों की सांस अटक गई।
ये भी पढ़ें: 14 साल का बच्चा कुएं में गिरा, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम, पानी ज्यादा होने से बढ़ी मुश्किल
कुएं का पानी ज्यादा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी हुई। कड़ी मशक्कत के बाद कुएं के पानी को खाली किया गया। रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सोमवार सुबह श्रीकांत वानखेड़े का शव बाहर निकाला गया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पीएम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं मृतक के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

