अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास। जिले के शिव सागर के थनुआ गांव में बीती रात शादी की खुशियों अचानक मातम में बदल गई। जानकारी के अनुसार बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान एक बुजुर्ग को गोली लग गई। जिस कारण घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय नंदन कुमार सिंह के रूप में हुई। घटना शिवसागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई और मृतक बक्सर जिले के चिल्हर गांव निवासी स्वर्गीय विजय बहादुर सिंह के पुत्र बताए जाते हैं।

हर्ष फायरिंग ने ले ली जान

सूचना के अनुसार रविवार की रात हर्ष कुमार सिंह की बहन की शादी के अवसर पर बारात धौडाड़ थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव से आई थी। पूरे गांव में उत्सव का माहौल था, लेकिन अचानक कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान नंदन कुमार सिंह को गोली लग गई। गंभीर हालत में उन्हें पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने की कार्रवाई जारी

घटना की सूचना मिलते ही शिवसागर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने बताया कि घटना में शामिल तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद कर लिया गया है। इसके साथ ही तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए हैं और अन्य फरार आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

गांव में शोक की लहर

घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के परिजन और ग्रामीण अभी भी सदमे में हैं। ग्रामीणों ने कहा कि शादी में अचानक हुई फायरिंग ने सभी की खुशियों को छीन लिया।