Share Market Update: दिसंबर महीने की पहली तारीख को शेयर बाजार एक बार फिर झूम उठा है. सेंसेक्स की बात करें तो +295.57 (0.34%) पॉइंट्स बढ़कर 86,002.24 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी भी +80.35 (0.31%) अंक बढ़कर 26,283.30 पर पहुंच गया है. निवेशकों में उत्साह देखने को मिल रहा है.
बाजार में सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी दर्ज की गई है. निफ्टी के 50 में से 36 स्टॉक्स भी चढ़े हैं. आज की ट्रेडिंग में ऑटो, मेटल और बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है. हालांकि FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में थोड़ी गिरावट है.
Also Read This: डालमिया सीमेंट पर ₹266 करोड़ का टैक्स नोटिस, जानिए आखिर क्या है मामला और कंपनी ने क्या सफाई दी

एशियाई बाजार में मिले-जुले संकेत
एशियाई बाजार की बात करें तो कोरिया का कोस्पी 0.20 प्रतिशत नीचे है. वहीं जापान का निक्केई 1.91 प्रतिशत गिरा है. इसी बीच हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.80 प्रतिशत ऊपर चल रहा है.
इसके साथ ही US मार्केट में 28 नवंबर को डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.61 प्रतिशत बढ़कर 47,716 पर क्लोज हुआ. नैस्डैक कंपोज़िट 0.65 प्रतिशत और S&P 500 0.54 प्रतिशत ऊपर रहा.
Also Read This: शेयर बाजार में अस्थिरता! ये फंड हो सकता है बेहतर विकल्प, जानिए क्या कहते हैं जानकार
नवंबर में FIIs ने बेचे करोड़ों के स्टॉक (Share Market Update)
28 नवंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 3,795.72 करोड़ के स्टॉक्स बेचे हैं. घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 4,148.48 करोड़ के शेयर खरीदे हैं.
नवंबर में FIIs ने कुल 17,500.31 करोड़ के स्टॉक्स बेचे. वहीं DIIs ने 77,083.78 करोड़ के शेयर खरीदे. इसका मतलब है कि मार्केट को घरेलू निवेशकों का सपोर्ट मिल रहा है. शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी फ्लैट क्लोज हुए थे.
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 28 नवंबर को शेयर बाजार में गिरावट आई. सेंसेक्स 14 पॉइंट गिरकर 85,707 पर क्लोज हुआ. निफ्टी भी 13 पॉइंट गिरकर 26,203 पर बंद हुआ. ऑयल एंड गैस, रियल्टी, प्राइवेट बैंकिंग और IT सेक्टर में गिरावट दिखी. मीडिया, मेटल, फार्मास्यूटिकल्स और हेल्थकेयर भी नीचे बंद हुए.
Also Read This: सरकार की SCAM पर लगाम: अब बिना SIM नहीं चलेगा WhatsApp, Snapchat, Signal; मिली 3 महीने की मोहलत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


