उमेश यादव, सागर। सागर जिले में ढाना चौकी क्षेत्र के पटनेश्वर मंदिर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बोलेरो वाहन ने सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना इतनी गंभीर थी कि बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसा होते ही पुलिस को सूचना दी।

जानकारी के अनुसार, तीनों मृतक सागर शहर के साबू लाल मार्केट इलाके से मजदूरी का काम कर रहली वापस लौट रहे थे। वे हौंडा साइन मोटरसाइकिल पर सवार होकर रहली की ओर बढ़ रहे थे, तभी बोलेरो (एमपी 15 सीए 8033) ने अनियंत्रित होकर उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान रहली क्षेत्र के निवासियों के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें: हार गई जिंदगी: रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुबह मिला शव, मां की डांट से कुएं में कूदा था किशोर

मजदूरी कर घर लौटते समय हुआ हादसा

मृतकों में दीना अहिरवार (45) निवासी हर्रा-सहूआ, किशन अहिरवार (50) रहली और मथुरा (56) निवासी पथरिया, दमोह शामिल हैं। तीनों मजदूरी का कार्य करते थे और हर रोज की तरह शनिवार शाम भी अपने घरों की ओर जा रहे थे। ढाना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर तीनों शवों को मेडिकल कॉलेज सागर भेजा। पुलिस ने बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया है। साथ ही चालक की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: शराब के कारोबार पर सुलगा खून: जेठ ने छोटे भाई की प्रेमिका को मार डाला, ब्लाइंड मर्डर के खुलासे से पुलिस भी हैरान

तेज रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग

इस हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। इस दर्दनाक दुर्घटना ने पूरे रहली क्षेत्र को शोक में डूबो दिया है। तीनों मृतकों के परिवारों में मातम पसरा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाई जाए और ऐसे हादसों के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H