राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज से आगाज होगा। इससे पहले सवालों पर सवाल उठे है। कांग्रेस विधायकों ने शिकायत की है की सत्र में सवाल बद दिए गए। वहीं विपक्ष ने विशेषाधिकार के हनन का आरोप लगाया है।
पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल, जौरा विधायक पंकज उपाध्याय और तराना विधायक महेश परमार ने स्पीकर को पत्र लिखकर शिकायत की है। जिसमें उन्होंने सत्र में सवाल बदलने की बात कही है। विधानसभा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार घोटालों से बचना चाह रही है। इसलिए विधायकों के सवाल बदले जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: MP के 6 जिलों में SIR का काम पूरा: 93 प्रतिशत गणना पत्रकों का डिजिटलाइजेशन, 11 दिसंबर तक भरे जाएंगे फॉर्म
सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग
सिंघार ने कहा कि स्मार्ट मीटर जबरन लगाए जा रहे हैं, बिजली बिल बढ़ाया जा रहा है। वहीं नेता प्रतिपक्ष ने एक बार फिर सत्र बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार से अनुरोध कि सत्र की अवधि बढ़ाई जाए। अगर सत्र छोटे होंगे तो प्रदेश और देश में लोकतंत्र की हत्या होगी।
सिरप कांड को लेकर प्रदर्शन, IAS संतोष का उठ सकता है मामला
एमपी विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। गांधी प्रतिमा के सामने ‘सीरप कांड’ को लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक सेना पटेल पूतना बनीं। सेना पटेल ने कहा कि बच्चों की जान जा रही है, इसलिए पूतना बनकर प्रदर्शन करना पड़ा। बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि संवेदनशील मुद्दा है, सबको चिंता है, लेकिन इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए। सदन में आईएएस संतोष वर्मा का मामला उठ सकता है। कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने कहा कि विपक्ष ने रणनीति तैयार की है।
बीजेपी का पलटवार
कांग्रेस के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस ने सत्र को गंभीरता से नहीं लिया। सिर्फ सुर्खियां बंटोरने के लिए हंगामा करती है। हम हमेशा से हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं। कोई भी सवाल नहीं बदले गए। विधानसभा ने अपना जवाब दे दिया हैं। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को सत्र में सवाल पूछना नहीं आता है, जबरन माहौल बना रही है। वहीं धार में किसानों के आंदोलन पर कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने कहा कि कोई आंदोलन नहीं हो रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

