Parliament Winter Session Live: संसद का शीतकालीन सत्र-2025 आज (एक दिसंबर) से शुरू हो गया है। शीतकालीन सत्र से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मीडिया को संबोधित किया। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि बिहार के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। माताओं-बहनों की भागेदारी में लोकतंत्र की ताकत दिखाई दी। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कुछ पार्टियां चुनाव में मिली हार पचा नहीं पाती हैं। एक-दो दल बिहार नतीजों से बाहर नहीं निकल पा रहे है। संसद का यह सत्र पराजय की बौखलाहट का मैदान नहीं बनना चाहिए। सदन में ड्रामा नहीं, डिलीवरी देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह सत्र विकसित भारत के प्रयास में और ऊर्जा भरने का अवसर है। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष पराजय की निराशा से बाहर निकलकर आए और मजबूत मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि यह सत्र पराजय की हताशा या विजय के अहंकार का मैदान नहीं बनना चाहिए। नई पीढ़ी के सदस्यों को अनुभव का लाभ मिलना चाहिए। यहां ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए. राष्ट्रनीति पर बात होनी चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रनीति के लिए सकारात्मकता जरूरी है। सदन हंगामे के लिए नहीं है। नारेबाजी के लिए पूरा देश खाली है। सदन में नकारात्मकता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष को सुझाव देने के लिए तैयार हूं, कि परफॉर्म कैसे किया जाता है। हार की हताशा सदन में ना निकालें. विपक्ष अपनी रणनीति बदले। विपक्ष भी अपना दायित्व निभाए। देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है।
सरकार को घेरने इंडिया ब्लॉक के नेताओं की बैठक
दूसरी तरफ विपक्ष लगातार SIR को लेकर सरकार पर हमलावर है। SIR के काम में लगे BLO की मौतों का मुद्दा भी उठ सकता है। आरोप है अधिक दबाव के कारण BLO खुदकुशी कर रहे हैं या उनकी मौत हो रही है। एसआईआर और वोट चोरी पर सरकार को घेरने के लिए दिल्ली में संसद भवन परिसर में इंडिया ब्लॉक नेताओं की बैठक हुई। यह बैठक राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दफ्तर में हुई। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी इस बैठक में मौजूद रहें। बैठक का उद्देश्य शीतकालीन सत्र के रणनीतिक मुद्दों पर संयुक्त रूप से चर्चा करना है।

कांग्रेस सांसद ने सदन स्थगन प्रस्ताव दिया
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया। उनका आरोप है कि चुनाव आयोग की जल्दबाजी में की गई SIR प्रक्रिया ने गंभीर संकट पैदा कर दिया है। इससे BLO पर भारी दबाव पड़ा, कई की मौत हो गई और लोगों में डर व भ्रम फैल गया। उन्होंने कहा कि ऐसी अव्यवस्थित प्रक्रिया जनता के भरोसे और लोकतंत्र की विश्वसनीयता को कमजोर करती है।

आज पेश होंगे दो विधेयक
सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में सरकार केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025 और सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा सेस विधेयक, 2025 पेश करेंगी। पहला है केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025। इसके तहत सरकार केंद्रीय उत्पाद शुल्क एक्ट, 1944 में बदलाव करेगी। इसका मकसद यह है कि क्षतिपूर्ति सेस खत्म होने के बाद भी सिगरेट और तंबाकू उत्पादों पर एक्साइज ड्यूटी लगाकर राजस्व मिलता रहे। वहीं स्वास्थ्य सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा सेस विधेयक, 2025। इस कानून से ऐसे उत्पादों पर नया सेस लगाया जाएगा, जिन्हें स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जोखिम वाला माना जाता है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

