Parliament Winter Session Live: संसद का शीतकालीन सत्र-2025 आज (एक दिसंबर) से शुरू हो गया है। लोकसभा (Lok Sabha) में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी पार्टियों ने वोट चोरी और SIR (Vote Chori and SIR) को लेकर जोरदार हंगाम (Opposition creates ruckus in Lok Sabha) करने लगे। स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने विपक्ष से सदन चलने देने की अपील करते हुए कहा कि सदन चर्चा और संवाद के लिए है। सदन चलने दें। हालांकि, विपक्ष के सदस्यों पर स्पीकर की इस अपील का कोई असर नहीं हुआ। भारी हंगामे के कारण लोकसभा सभापति ओम बिराल ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया।

स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि इस तरह से सदन को बाधित करना ठीक नहीं है। तख्तियां लेकर आप लोग आ रहे हैं। पूरी दुनिया में यह संदेश जाना चाहिए कि भारत की सांसद सक्रिय रूप से चलती है। यह सभी सांसद इसमें भागीदारी अपनी अदा करते हैं और इस तरह कैसे हंगामा करना ठीक नहीं। जनता ने आपको नारेबाजी के लिए नहीं भेजा है।

इससे पहले, लोकसभा में विश्वकप जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम, ब्लाइंड क्रिकेट टीम और कबड्डी टीम को शानदार सफलता के लिए बधाई दी गई। लोकसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल और तीन अन्य पूर्व सदस्यों के निधन की सूचना दी गई। स्पीकर ओम बिरला ने सदन की ओर से पूर्व सदस्यों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और सदन में मौन भी रखा गया।

राज्यसभा के नये सभापति सीपी राधाकृष्णन के आसन ग्रहण पीएम मोदी ने दी बधाई

राज्यसभा में नये सभापति सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) के आसन ग्रहण पीएम मोदी ने बधाई दी। राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि शीतकालीन सत्र का आज शुभारंभ हो रहा है और आपका स्वागत करना सदन के हम सभी सदस्यों के लिए आपका स्वागत करना गर्व का विषय है. आपका मार्गदर्शन हम सबके लिए गर्व का विषय है। सदन के सभी सदस्यों की ओर से आपको बहुत बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं। आपकी गरिमा की भी चिंता करेंगे। हम सभी सांसद मर्यादा रखेंगे।

पीएम ने कहा, सभापतिजी (सभापति सीपी राधाकृष्णन) देश के बहुत कम लोगों को ऐसा अवसर मिलता है। आप कई राज्यों के राज्यपाल रहे। झारखंड में आदिवासी समाज के बीच जिस तरह से आपने अपना नाता बनाया, जिस तरह से छोटे गावों का दौरा करते, वहां के CM बहुत गर्व के सात मुझसे मिलकर इसका जिक्र करते थे। हेलिकॉप्टर हो न हो, आप चले जाते थे। मैंने आपको कार्यकर्ता के रूप में, एक सहयोगी, एक सांसद, अलग-अलग पदों पर देखा है। मैंने देखा है कि लोगों प्रोटोकॉल के नीचे दब जाते हैं लेकिन आपका प्रोटोकॉल से कोई नाता ही नहीं रहा है।

 सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी का संबोधन

शीतकालीन सत्र से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मीडिया को संबोधित किया। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि बिहार के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। माताओं-बहनों की भागेदारी में लोकतंत्र की ताकत दिखाई दी। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कुछ पार्टियां चुनाव में मिली हार पचा नहीं पाती हैं। एक-दो दल बिहार नतीजों से बाहर नहीं निकल पा रहे है। संसद का यह सत्र पराजय की बौखलाहट का मैदान नहीं बनना चाहिए। सदन में ड्रामा नहीं, डिलीवरी देनी चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रनीति के लिए सकारात्मकता जरूरी है। सदन हंगामे के लिए नहीं है। नारेबाजी के लिए पूरा देश खाली है। सदन में नकारात्मकता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष को सुझाव देने के लिए तैयार हूं, कि परफॉर्म कैसे किया जाता है। हार की हताशा सदन में ना निकालें. विपक्ष अपनी रणनीति बदले। विपक्ष भी अपना दायित्व निभाए। देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m