पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने दिल्ली से लग्जरी गाड़ी चोरी कर उनका नंबर बदलकर राजस्थान और हरियाणा में बेचने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों अनीस अहमद और सुनील की निशानदेही पर पुलिस ने दो चोरी की गई गाड़ियाँ बरामद की हैं। जानकारी के अनुसार, सुनील उर्फ बंटी गाड़ी चोरी करता था और उन्हें अनीस अहमद को सौंप देता था। अनीस चेसिस और नंबर बदलकर गाड़ियों को आगे बेचता था। अनीस अहमद ढिचाऊं कला गांव में अपनी वर्कशॉप चलाता था। फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एएटीएस टीम के एसआई गजेंद्र माथुर को सूचना मिली थी कि चोरी की गाड़ी गुरुग्राम के सेक्टर 26 में बेचने के लिए लाई जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मीणा की टीम ने 29 नवंबर को सुनील उर्फ बंटी को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान सुनील ने स्वीकार किया कि उसने हाल ही में विकासपुरी और बेगमपुर से दो वाहन चोरी कर अनीस अहमद को दिए थे।
अनीस अहमद चोरी की गाड़ियों को नया रूप देने और फिर पुनर्विक्रय करने का काम करता था। ये गाड़ियाँ उसकी वर्कशॉप, न्यू फ्रेंड्स ऑटोमोबाइल्स, ढिचाऊं रोड, शिव एन्क्लेव में तैयार की जाती थीं और इसके बाद राजस्थान और हरियाणा में बेच दी जाती थीं। पुलिस ने वर्कशॉप पर छापा मारकर अनीस को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हुंडई क्रेटा और मारुति स्विफ्ट डिजायर बरामद की है।
पुलिस जांच में सामने आया कि गाड़ी चोरी का काम सुनील करता था। वह रेजिडेंशियल कॉलोनियों और पब्लिक पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाता था। गाड़ियों की पहचान करने के बाद वह डुप्लीकेट चाबियों और लॉक-पिकिंग टूल्स का इस्तेमाल कर उन्हें चोरी करता और अनीस अहमद को सौंप देता था। अनीस बेकार हो चुकी गाड़ियों के चेसिस और नंबर बदलकर उन्हें हरियाणा और राजस्थान में बेच देता था। आरोपियों ने हुंडई क्रेटा दो लाख रुपये और मारुति स्विफ्ट डिजायर एक लाख रुपये में बेची थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

