पटना। बिहार की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो गया। पहले दिन सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है, जिसकी शुरुआत मंत्रियों से की गई।

सम्राट चौधरी ने ली शपथ

सबसे पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने शपथ ली। शपथ के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी सीट से खड़े हो गए और सम्राट चौधरी से हाथ मिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। सत्र की शुरुआत में यह सौहार्दपूर्ण पल सबका ध्यान खींच गया।

तेजस्वी से गले मिले

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने शपथ के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर छुए और आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे तेजस्वी यादव की ओर बढ़े और दोनों नेताओं ने गले मिलकर राजनीतिक हलचल के बीच सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की।

ऑटो से पहुंचे विधायक अजय डांगी

गया के टेकारी से विधायक अजय डांगी आज ऑटो से विधानसभा पहुंचे। उनका यह आम-जन जैसा सफर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना। वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और 8 बार के विधायक प्रेम कुमार ने सदन में प्रवेश करते ही प्रणाम किया जिससे सदन में गरिमा और परंपरा की झलक दिखी।

ये सरकार वोट चोरी से बनी है

सदन पहुंचे राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा यह सरकार वोट चोरी से बनी है। जनता का मांडेट इनके साथ नहीं था। हमारी संख्या कम है लेकिन आवाज बुलंद है।

अगले तीन दिनों का एजेंडा तैयार

प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव शपथ दिला रहे हैं। 2 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और 3 दिसंबर को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को राज्यपाल संबोधित करेंगे। नए विधायकों के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है, जहां कर्मचारी उन्हें सदन के भीतर बैठने से लेकर प्रक्रिया तक की जानकारी दे रहे हैं।