राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का सोमवार को आगाज हुआ। सदन में सबसे पहले दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने निधन का उल्लेख किया। दिल्ली ब्लास्ट में जान गंवाने वाले, नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान और फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र समेत 14 लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं विपक्ष ने सिरप कांड में मारे गए बच्चों का उल्लेख होने की बात कही। इस पर पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा शुरू हो गया।
एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र की कार्यवाही 11 बजे शुरू हुई। पहले दिन दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई। विधानसभा स्पीकर ने 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार विस्फोट में जान गंवाने वालों का जिक्र किया। वहीं 19 नवंबर को छत्तीसगढ़ के राजनादगांव जिले के जंगल में नक्सलियों से हुई मुठभेड में शहीद हॉक फोर्स के इंस्पेक्टर आशीष शर्मा का उल्लेख किया। सीएम डॉ मोहन यादव ने सभी को श्रद्धांजलि दी।
ये भी पढ़ें: MP Assembly Winter Session: सवालों पर उठे सवाल, कांग्रेस ने कहा- घोटालों से बचने सरकार ने सवाल बदल दिए; गांधी प्रतिमा के सामने ‘सीरप कांड’ को लेकर किया प्रदर्शन
पक्ष विपक्ष के बीच हंगामा
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने निधन का उल्लेख करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा में कफ सिरप से मारे गए बच्चों का भी उल्लेख होना चाहिए। सिंघार ने कहा कि सत्ता पक्ष सत्ता के नशे में चूर है। छिंदवाड़ा मामले में श्रद्धांजलि पर भी दिक्कत हो रही है। यह सरकार की मामले में हुई लारपरवाही का नतीजा है। इंदौर में एमवाय अस्पातल में चूहों के कुतरने से जान गंवाने वाले बच्चों का भी जिक्र होना चाहिए। वहीं मंत्री विश्वास सांरग ने आपत्ति जताई और कहा कि यह कोई ध्यानाकर्षण पर चर्चा नहीं हो रही है।
स्पीकर ने कही ये बात, शोकाकुल परिवारों को दी श्रद्धांजलि
सदन में हंगामा होता देख विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन में प्रकिया के अनुसार मुद्दे और मामला उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सदन की गरिमा समझनी चाहिए, किंतु परन्तु में न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि विषय पर केंद्रित रहें, अनुमति लेकर दूसरे विषय पर आएं। वहीं स्पीकर ने सदन की ओर से शोकाकुल परिवार को श्रद्धांजलि दी।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का बयान कार्यवाही से निलंबित हो। इस पर उमंग सिंघार ने कहा कि हम उन्हें मुआवजा दे सकते हैं तो शोक संवेदना प्रकट भी नहीं कर सकते हैं क्या ? यह मानवता का मामला है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

