रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में दहेज लोभी दूल्हे के परिवार की वजह से जयमाला होने के बाद बारातियों के फरार होने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मामले में पुलिस वे वर पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
जयमाला के बाद 10 लाख रुपये की मांग
दरअसल घटना कोतवाली थाने के नौगांव रोड स्थित शांति मैरिज हाउस की है, जहां टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाना क्षेत्र से लड़की पक्ष अपने बेटी नीतू की शादी करने सिविल लान थाना क्षेत्र के देरी रोड़ के दूल्हे गौरव से शादी करवाने आया था। तभी रात में जयमाला के बाद दूल्हा पक्ष 10 लाख रुपये दहेज की मांग कर दी। दूल्हे के पिता की मांग देखते हुये दुल्हन पक्ष ने दूल्हे के पिता के हाथ पैर जोडे़ मिन्नतें की लेकिन दूल्हे के पिता नहीं माने और फिर दूल्हा शादी के मंडप से फरार हो गया।
शादी समारोह में ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग: बार बालाओं के डांस के बीच गोलियों की बौछार, Video वायरल
11 लाख से अधिक शादी में खर्च
शादी की खुशी बारात लौटने से गम में बदल गई। दुल्हन के परिजनों के आंखो के आंसू नहीं रूक रहे है। दूल्हे के परिजनों की इस हरकत के खिलाफ कारवाई की मांग को लेकर दुल्हन के परिजन मैरिज गार्डन के बाहर हाईवे पर बैठकर जाम लगा दिया। जाम की खबर लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दुल्हन पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज करके कार्रवाई करने की बात कही है। दुल्हन का कहना है कि उनके परिवार ने 11 लाख से अधिक रुपये इस शादी में खर्च चुके है। दुल्हे का लालची पिता अब 10 लाख रुपए की और मांग कर रहा है, इस वजह से वह बारात वापस ले गया।
फायरिंग का मामला जमीन विवाद का निकलाः आरोपी फरियादी के खिलाफ पहले से कई अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

