अजय नीमा, उज्जैन। मुख्‍यमंत्री डॉ यादव के मुख्‍य आतिथ्‍य में पूरे प्रदेश में मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की शुरुआत उज्जैन से की। प्रदेश के दस संभाग के 55 जिला मुख्यालयों ओर 313 विकास खंडों में तीन लाख गीता प्रेमियों द्वारा श्रीमद भागवत गीता के 15वे अध्याय का सस्वर पाठ शुरू किया। प्रतिदिन श्री कृष्ण पर आधारित सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

READ MORE: हनीट्रैप का सनसनीखेज मामला: इंस्टाग्राम पर दोस्ती फिर युवक को घर बुलाकर किया ब्लैकमेल, चौकी में 1 लाख की खुलेआम डिमांड, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड   

मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्‍य आतिथ्‍य और मध्‍यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग, जनसंपर्क विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, जेल विभाग, श्री कृष्‍ण पाथेय न्‍यास एवं जिला प्रशासन के संयुक्‍त तत्‍वावधान में 1 से 3 दिसंबर तक दशहरा मैदान में होने  वाले अंतरराष्‍ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया। इस दौरान गीता प्रेमी श्रीकृष्ण परंपरा के आचार्यों के सानिध्‍य में गीता प्रेमियों द्वारा श्रीमद भगवत गीता के 15 वें अध्याय का सस्वर पाठ किया गया। साथ ही प्रदेश के सभी 313 विकास खंडों,55 जिला मुख्‍यालयों एवं 10 संभागों में भी सस्‍वर गीता पाठ का आयोजन किया जाएगा। पूरे प्रदेश में 3 लाख गीता प्रेमी इसमें भाग लेगे। 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हर काल में गीता गौरवान्वित होती आई है। गीता जयंती के अवसर पर आप लोगों को बधाई देने आया हूं। विधानसभा सत्र की शुरुआत भी आज से है भोपाल और इंदौर में भी गीता जयंती मनाएंगे। हमारी सरकार ने तय किया है कि हर नगर निगम नगर पालिका हर निकाय में गीता भवन बनना चाहिए। इंदौर से गीता भवन बनाने की सौगात दी जाएगी।

READ MORE: एमपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज: दिल्ली ब्लास्ट के मृतकों, शहीद जवान और धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि, नेता प्रतिपक्ष बोले- सिरप कांड में मारे गए बच्चों का भी हो उल्लेख

सोमवार 1 दिसंबर को शाम 7 बजे दशहरा मैदान पर प्रसिद्ध कलाकार  पुनीत इस्‍सर के निर्देशन में जय श्री कृष्‍ण-गीता सार नृत्‍य-नाट्य का मंचन किया जाएगा। मंगलवार 2 दिसंबर को शाम 7 बजे नई दिल्ली की कलाकार वैष्णवी शर्मा द्वारा विराटजयी-काव्य प्रस्तुति दी जाएगी। इसके पश्चात मोहित शेवानी के निर्देशन में कृष्‍णायन नाट्य का मंचन किया जाएगा। बुधवार 3 दिसंबर को शाम 7 बजे विश्‍ववंदनीय नाट्य का मंचन किया जाएगा। श्‍वेता देवेंद्र द्वारा भरतनाट्यम, क्षमा मालवीय द्वारा कथक और कविता शाजी, द्वारा मोहिनीअट्टम नृत्य की प्रस्‍तुती दी जायेगी ।   इसके बाद श्री सलाउद्दीन पाशा द्वारा गीता ऑन व्‍हील्‍स नाट्य का मंचन किया जाएगा। महोत्‍सव में माधव दर्शनम-लघु चित्र शैलियों में चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H