Renuka Chowdhury Pet Dog Parliament Controversy Video: संसद का शीतकालीन सत्र-2025 ( Parliament Winter Session) आज (एक दिसंबर) से शुरू हो गया है। हालांकि पहले ही दिन संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बारी गतिरोध देखने को मिला। पहले पीएम मोदी के ‘ड्रामेबाजी’ शब्द को लेकर विपक्ष ने पलटवरा किया। वहीं राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन के स्वागत में  मल्लिकार्जुन खड़गे कटाक्ष किया। इसपर सत्ता पक्ष ने विरोध किया। सबसे ज्यादा तो चर्चा का केंद्र कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी रहीं। रेणुका चौधरी संसद परिसर में कुत्ता लेकर पहुंच गईं। रेणुका चौधरी से जब पूछा गया कि वे कुत्ते को संसद क्यों लाई हैं, तो उन्होंने कहा- सरकार को जानवर पसंद नहीं हैं। ये बेजुबान कुत्ते नहीं काटते हैं। काटने वाले संसद के अंदर में हैं।

संसद सत्र के पहले दिन कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी अपने पालतू कुत्ते को संसद ले गईं, जिससे विवाद हो गया। जब इसे लेकर आजतक ने रेणुका चौधरी से सवाल किया गया तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, “इसमें क्या तकलीफ है? गूंगा जानवर अंदर आ गया तो क्या तकलीफ है, इतना छोटा सा तो है। यह काटने वाला नहीं है, काटने वाले तो और हैं पार्लियामेंट के अंदर में हैं।

इस मामले पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी और रेणुका चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पाल ने कहा कि अगर सांसद को कुछ विशेषाधिकार मिलता है, तो उसका दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, “यह सदन देश की नीतियों पर चर्चा करने की जगह है। वहां पर अपने डॉग को लेकर आए और उस पर जिस तरह का बयान दे रहे हैं, देश को शर्मसार कर रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर कुठाराघात और संसद का अपमान बताया।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m