रायपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने पिछले दिनों अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में डीन से हुए दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की है. आईएमए के अध्यक्ष डॉ अनिल जैन और महासचिव डॉ आशा जैन उन्होंने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा है कि अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा वहां के टीचिंग स्टाफ से पिछले 3 सालों में दुर्व्यवहार किया जा रहा है, जिसकी वजह से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज की शैक्षणिक प्रगति में अवरोध उत्पन्न हो रहा है.
उन्होंने कहा कि 3 दिन पहले हुई ताजा प्रशासनिक दुर्व्यवहार की घटना से अंबिकापुर में मेडिकल टीचर्स के ज्वाइन करना एक नई बाधा है . इस प्रकार प्रशासनिक अमले द्वारा दुर्व्यवहार की घटनाओं से मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक वातावरण को सुधारने में दिक्कतें आएंगी. पहले से ही सरकारी नौकरियों में आने से डर रहे डॉक्टरों में इस ओर विरक्ति बढ़ने लगेगी. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के गृह क्षेत्र में डॉक्टरों से हो रही बार-बार दुर्व्यवहार की घटनाओं को रोकने की अपील की है और मेडिकल टीचर्स के काली पट्टी लगाकर काम करने का समर्थन किया है.