अजय नीमा, उज्जैन। बड़नगर की चामला नदी में कूदे युवक-युवती दोनों की मौत हो गई है। दोनों के शव भी मिल गए है। जानकारी के अनुसार फरदीन उर्फ वारिस पिता इस्लामउद्दीन (19 वर्ष), निवासी बिरगोदा नाथु एक युवती के साथ बाइक से चामला ब्रिज पर पहुंचा था। दोनों ने बाइक ब्रिज पर खड़ी की और अचानक नदी में छलांग लगा दी।

युवती की शिनाख्ती में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। SDOP महेंद्र परमार के अनुसार पहले युवक का शव बरामद किया गया और थोड़ी देर बाद युवती का शव भी नदी से मिल गया। फिलहाल युवती की पहचान की प्रक्रिया जारी है। उसके परिवार और रहने की जानकारी जुटाई जा रही है।

दोनों एक ही बाइक से पहुंते थे

SDOP ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना प्रेम-प्रसंग के चलते हुई या किसी और कारण से दोनों ने यह कदम उठाया। उनकी पृष्ठभूमि, आपसी संबंध, मोबाइल की लोकेशन और कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराया है। शुरुआती जांच में यह बात भी सामने आई है कि दोनों एक ही बाइक से आए थे और ब्रिज पर पहुंचते ही सीधे नीचे कूद गए। जांच के बाद ही घटना के वास्तविक कारण सामने आएंगे।

एसडीओपी, महेंद्र परमार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H