कैसरगंज के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने 2029 के लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे, इसका फैसला वह नहीं बल्कि जनता करेगी।
हम कहां से लड़ेंगे जनता बताएगी
पूर्व सांसद ने कहा कि यह पत्ता मैं नहीं खोलूंगा, जनता छह महीने पहले खोलेगी। वही बताएगी कि हम कहां से लड़ेंगे और लड़ेंगे भी या नहीं। दरअसल, एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि संसद में न होने के बाद भी जनता का जुड़ाव बरकरार है और देशभर से लोग अपनी समस्याएं लेकर उनके पास आते हैं।
SIR को लेकर कही बड़ी बात
उन्होंने स्वीकार किया कि पिछली बार जनता चाहती थी कि वह चुनाव लड़ें, लेकिन परिस्थितियों के कारण पार्टी ने अन्य निर्णय लिया। SIR फॉर्म भरने को लेकर उन्होंने कहा कि जिसे वोट देना हो फॉर्म भरे, जिसे नहीं देना हो न भरे।
पतंजलि घी उठाए गंभीर सवाल
वहीं सिराथू की विधायक पल्लवी पटेल पर उन्होंने तंज भी कसा। पतंजलि घी विवाद पर उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट चार साल बाद आना गंभीर सवाल है और सभी बड़े ब्रांडों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि दूध का सही दाम मिलने पर गांव से पलायन रुक सकता है और ग्रामीण रोजगार बढ़ेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

