रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 नवम्बर को नई दिल्ली से जयपुर के दौरे पर जाएंगे और वहां से देर रात 10.50 बजे रायपुर लौटेंगे. निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार सीएम भूपेश नई दिल्ली से अपरान्ह 3 बजे विमान द्वारा रवाना होकर शाम 4 बजे जयपुर पहुंचेंगे और वहाँ आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री जयपुर से रात 9 बजे विमान द्वारा रवाना होकर रात्रि 10.50 बजे रायपुर लौट आएंगे.