अनुराग शर्मा, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बरखेड़ा हसन में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर को लेकर विरोध देखने को मिला। सीहोर जिले के बरखेड़ा हसन में दोराहा- भोजापुरा मार्ग लगभग 1 घंटे तक बंद रहा। स्मार्ट मीटर के विरोध में सड़क पर बैठे ग्रामीण नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताते रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

READ MORE: जंगल में महिला का संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी: कुछ दूरी पर 4-5 महीने का भ्रूण बरामद, अवैध संबंध में हत्या की आशंका 

सोमवार को बरखेड़ा हसन के स्थानीय ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में बस स्टैंड से लेकर मुख्य मार्ग से होते हुए बरखेड़ा हसन के तेराहा तक पैदल रेली निकाली, और जमकर नारेबाजी कर सड़क पर बैठ गए। सूचना मिलने पर अहमदपुर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा ग्रामीणों से चर्चा की, लेकिन ग्रामीण इस बात पर अड़े रहे की विद्युत विभाग से कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर आए और बात करें। ग्रामीणों का बढ़ता विरोध देख अहमदपुर विद्युत केंद्र में विद्युत केंद्र प्रभारी जे ई शिवराम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा की स्थानीय पुलिस प्रशासन और विद्युत विभाग के आल्हा अधिकारियों की समझाइश पर ग्रामीणों ने विरोध खत्म किया। 

READ MORE: 21 साल के युवक ने किया सुसाइड: घर में फांसी लगाकर दी जान, खौफनाक कदम उठाने की वजह तलाशने में जुटी पुलिस 

इस दौरान लगभग 1 घंटे तक आवागमन रोड पर बंद रहा। प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश पर ग्रामीणों का विरोध खत्म हुआ मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के जे ई शिवराम को ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर नहीं लगाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। चक्का के जाम के दौरान ग्रामीण ने विद्युत विभाग और ऊर्जा मंत्री मुर्दा के नारे लगाए। वहीं इस जनाक्रोश में ग्राम के सरपंच सहित भाजपा नेताओं ने दूरी बनाए रखी जिससे ग्रामीणों में भाजपा नेताओं और सरपंच के खिलाफ आक्रोश भी देखा गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H