ओडिशा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए भारत में सबसे आकर्षक राज्य बनकर उभरा है। यह बात मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कही है.
भुवनेश्वर में ‘ओडिशा उद्योग सम्मेलन-2025’ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए माझी ने कहा कि उनकी सरकार ओडिशा के साढ़े चार करोड़ लोगों के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता में आने के बाद से सरकार ने ओडिशा में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी ‘गो स्विफ्ट सिंगल विंडो’ प्रणाली के तहत परियोजनाओं को महीनों में नहीं, बल्कि एक ही दिन में मंजूरी मिल रही है। इस साल हमारे राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 6.1 प्रतिशत बुनियादी ढांचे में निवेश किया गया है, जो भारत में सबसे अधिक है।”
उन्होंने राज्य में औद्योगीकरण की यात्रा में ‘लघु उद्योग भारती’ की महत्वपूर्ण भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि 980 से अधिक औद्योगिक इकाइयों को सहयोग देने, रोजगार सृजन करने, उद्यमियों को सुविधा प्रदान करने और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य में योगदान देने में इस संस्था के प्रयास सराहनीय हैं।

माझी ने कहा कि दुनिया के 90 प्रतिशत व्यवसाय और 50 प्रतिशत रोजगार एमएसएमई क्षेत्र से आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बाजार में 10 में से सात संस्थागत नौकरियां छोटे व्यवसायों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों से आती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “इसलिए, छोटे व्यवसाय न केवल अर्थव्यवस्था में योगदान करते हैं, बल्कि उसे समृद्ध भी बनाते हैं।”
उन्होंने कहा कि ओडिशा ‘‘कड़ी मेहनत, नवाचार और उद्यमशीलता का राज्य’’ है तथा लघु उद्योग भारती भुवनेश्वर में एक कार्यालय स्थापित करने की योजना बना रहा है, जो एक ‘स्वागत योग्य कदम’ है।
- ‘विपक्ष कभी ड्रामा नहीं करता…’, अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- आपने घोषणा पत्र में जो बाते कही है, उनको पूरा करिए
- Bharti Singh ने ब्लू सिल्क गाउन में कराया फोटोशूट, फैंस को दिखाया अपना बेबी बंप …
- ‘संयम, सुरक्षा और वफादारी, दूर रखे एड्स बीमारी’, विश्व एड्स दिवस पर रोहतास में नर्सिंग छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
- मणिपुर में राष्ट्रपति शासन के बीच संसद से GST संशोधन बिल पारित, अब अध्यादेश की जगह कानून
- दिल्ली के निजी अस्पताल की शर्मनाक करतूत, स्टाफ ने शव से चुरा लिए गहने, 20 दिन बाद FIR दर्ज

