शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बरेली क्षेत्र में 40 वर्ष पुराना पुल टूटने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। लापरवाह अधिकारी फील्ड स्टाफ के प्रबंधक एए खान को निलंबित कर दिया गया है। वहीं मुख्य अभियंता गोपाल सिंह के नेतृत्व में जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच दल गठित किया गया है। यह दल सात दिन में विभाग को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। बता दें कि सड़क और पुल के रखरखाव की जिम्मेदारी एमपी सड़क विकास निगम संभाल रहा है। पुल हादसे में 4 लोग गंभीर घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।   

यह है पूरा मामला  

जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त पुल के नीचे मरम्मत का काम चल रहा था, तभी दो मोटरसाइकिल सवार पुल के ऊपर से गुजर रहे थे और पुल अचानक भरभरा कर गिर पड़ा।हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में जैत (सीहोर) के दो निवासी और बरेली के धोखेड़ा गांव के दो निवासी शामिल हैं। 

READ MORE: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में नवाचारः संगठन ने बढ़ाई मंत्रियों की जिम्मेदारी, सप्ताह में 5 दिन बैठेंगे दो-दो मंत्री

सभी घायलों को तत्काल बरेली सिविल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही बरेली थाना प्रभारी, एसडीओपी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। वैकल्पिक मार्ग से यातायात शुरू कराने का प्रयास किया, लेकिन बरेली-पिपरिया मुख्य मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H