अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक किसान की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। इस खौफनाक वारदात को मृतक किसान के मासूम बेटे और उसकी पत्नी के सामने अंजाम दिया। बच्चा भी खूनी मंजर देखकर दहल उठा। यह पूरा मामला साल 2020 के जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।

छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम लोनिया में पुराने जमीन विवाद ने एक परिवार को उजाड़ दिया। रविवार शाम किसान शिवनारायण अपनी पत्नी राधा के साथ खेत से लौट रहे थे। तभी रास्ते में पड़ोसियों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। उनका मासूम बेटा शिवम पूरी घटना का चश्मदीद बना।

ये भी पढ़ें: सागर में भीषण सड़क हादसा: बोलेरो ने बाइक सवारों को रौंदा, तीन मजदूरों की हुई मौत

बेटे ने बताई आंखों देखी

शिवम ने बताया कि पहले आरोपियों ने उसके पिता को गाड़ी से टक्कर मारी। फिर धारदार हथियारों से वार करते रहे। वह पिता की जान की भीख मांगता रहा, लेकिन हमलावर नहीं रुके। हमले में आरोपी महिला ने उसकी मां राधा पर भी हमला किया, जिसमें उनकी उंगलियां तक कट गईं।

पुलिस पर गंभीर आरोप, डायल 112 वापस लौटी

मृतक के भाई श्यामसिंह ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के समय डायल 112 को सूचना दी गई थी। पुलिस मौके पर पहुंची भी, लेकिन कुछ ग्रामीणों ने झूठ बोलकर कहा कि “यहां कोई घटना नहीं हुई।” जिस पर पुलिस वापस लौट गई। कहा जा रहा है कि अगर पुलिस समय पर हस्तक्षेप करती तो शिवनारायण की जान बचाई जा सकती थी।

ये भी पढ़ें: स्कूल में महिला रसोइया संग शिक्षक की गंदी करतूत: अश्लील हरकत कैमरे में कैद, गर्ल्स हॉस्टल में आपत्तिजनक सामग्री मिलने से मचा हड़कंप

अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने की ये मांग

सोमवार को जिला अस्पताल में परिजनों ने आक्रोश जताते हुए हंगामा किया। परिजनों ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने, घर पर बुलडोजर चलाने और परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की है। वहीं इस गंभीर वारदात में शामिल तीनों आरोपियों करण सिंह, राहुल और मनीषा को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

SDM ने कही ये बात

हरदा एसडीम अशोक डेहरिया ने बताया कि छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम लोनिया में आपसी रंजिश और विवाद पहले से चला आ रहा था। इसे लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। मृतक के परिवार की ओर से एक ज्ञापन आया है। ज्ञापन की बिंदुवार जांच कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कर विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: शराब के कारोबार पर सुलगा खून: जेठ ने छोटे भाई की प्रेमिका को मार डाला, ब्लाइंड मर्डर के खुलासे से पुलिस भी हैरान

हरदा एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें शिवनारायण नाम का शख्स घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। वहीं विवाद में घायल हुई मृतक की पत्नी का इलाज जारी है। परिजनों ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल ज्ञापन ले लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H