कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) जल्द ही अपने दूसरे बच्चे की मां बनने जा रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपना फोटोशूट करवाया है. कॉमेडियन ने अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की कई फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शेयर किए गए फोटोज में वो अपने बड़े से बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.

भारती सिंह का फोटोशूट

बता दें कि भारती सिंह (Bharti Singh) अपने फोटोशूट में नीले कलर के सिल्क गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनकी गाउन पर सफेद फूलों की नेट डिजाइन लगी थी, जो उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रही है. इसके साथ उन्होंने हल्की सी ज्वेलरी भी पहन रखा है. साथ ही बालों को बीच से पार्ट करके हाफ-टाई स्टाइल में तैयार किया है.

Read More – Animal की रिलीज को दो साल हुए पूरे, Sandeep Reddy Vanga ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट …

कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) ने अपने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- ‘2nd Baby Limbachiya coming soon… साथ ही एक बेबी इमोजी भी बनाया है. इस दौरान भारती ने ब्राउन शेड की लिपस्टिक और हल्की स्मोकी आईज रखा था. साथ ही उनके चेहरे पर प्रेग्नेंस ग्लो साफ नजर आ रहा है.

Read More – Rama Raju Mantena की बेटी की शादी में शामिल हुए Ram Charan, SEE PHOTOS

हाल ही में भारती सिंह (Bharti Singh) ने अपने यूट्यूब व्लॉग में बताया कि- ‘मेरी शुगर बहुत बढ़ गई है, खासकर फास्टिंग शुगर. पहले ऐसा कभी नहीं हुआ. आज डॉक्टर मुझे जरूर डांटेंगे. मैंने ऐसा कुछ नहीं खाया जिससे शुगर बढ़े. न मैं स्ट्रेस में हूं. मैं सिर्फ मिलेट्स खा रही हूँ और रोटी-चावल व बाकी कार्ब्स बिल्कुल बंद कर दिए हैं. फिर भी शुगर इतनी क्यों बढ़ी, समझ नहीं आ रहा. बस इतना चाहती हूं कि इसका असर मेरे बच्चे पर न पड़े.’