कपूरथला। पंजाब की राजनीति में एक बार फिर से उथल-पुथल देखने को मिली है। बड़ी संख्या में लोग पंजाब की आम आदमी पार्टी के साथ थाम रहे हैं। कपूरथला विधानसभा क्षेत्र के गांव चूड़वाल के कई परिवार आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष लखबीर लंकेश के जरिए कांग्रेस छोड़कर पंजाब की आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

आप के विधानसभा क्षेत्र इंचार्ज एडवोकेट करमबीर सिंह चांदी के नेतृत्व में आप में शामिल हुए नीलम सिंह काला, बलकार सिंह, बलविंदर सिंह, अमन थापर, जसपाल थापर, बिल्ला आदि का पार्टी का सिरोपा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान पर एडवोकेट चांदी ने कहा कि पार्टी में शामिल होने वालों को पूरा सम्मान दिया जाएगा।

इस दौरान पार्टी में शामिल होने वाले परिवारों ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान के अच्छे नेतृत्व पर चलने का संकल्प दिलवाएं। इस दौरान पार्टी में शामिल होने वाले सभी नए सदस्यों में खूब उत्साह देखने को मिला। सभी ने आप को शीर्ष में लेकर जाने का संकल्प लिया।