रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में आईएएस संतोष वर्मा के पक्ष में टिप्पणी करने पर एक युवक की पिटाई की गई। आंदोलनकारियों ने युवक को जमकर पीटा। बेकाबू हुए आंदोलनकारियों ने एक-दो वाहनों के कांच भी तोड़ दिया। हांलाकि पुलिस ने युवक को छुड़ा लिया।

आईएएस संतोष वर्मा के ब्राह्मण समाज की बेटियों के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला दिन ब दिन तूल पकड़ता जा रहा है। दतिया जिले में ब्राह्मण समाज ने चार दिन पहले मुख्यमंत्री के नाम पुलिस को ज्ञापन दिया था। IAS अफसर पर कार्रवाई न होने पर आज सोमवार को ब्राह्मण समाज फिर से सड़कों पर उतरा। संतोष वर्मा का पुतला जलाया और झांसी ग्वालियर रोड पर नेशनल हाईवे 44 पर चक्काजाम कर दिया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई।

ये भी पढ़ें: विवादित IAS संतोष वर्मा पर दर्ज फर्जीवाड़ा केस की खुल गई फाइल, बरी करने वाले जज पर हो सकती है कार्रवाई, पुलिस ने 50 सवालों की लिस्ट की तैयार

टिप्पणी पर बेकाबू हुई भीड़

इसी दौरान जाम में फंसे एक युवक ने आईएएस संतोष वर्मा के पक्ष में टिप्पणी कर दी। युवक के कमेंट्स से आंदोलनकारी भड़क गए और पिटाई कर दी। हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को भीड़ से छुड़वा लिया।

ये भी पढ़ें: चुनाव लड़ने के बयान से पलटी उमा भारती: कहा- अगर पार्टी कहेगी तो, IAS संतोष वर्मा पर कही ये बात

विधानसभा घेराव की चेतावनी

इसके बाद बेकाबू हुए आंदोलनकारियों ने एक-दो वाहनों के कांच भी तोड़ दिए। वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम संतोष तिवारी और पुलिस की समझाइश के बाद आंदोलनकारियों ने जाम खोल दिया, लेकिन चेतावनी दी कि अगर सरकार संतोष वर्मा पर कार्रवाई नहीं करता तो विधानसभा का घेराव करेंगे। एसडीएम संतोष तिवारी ने बताया कि आज सोमवार को धरना प्रदर्शन किया गया है। पूर्व में भी ज्ञापन सौंपा गया था। आश्वासन दिया गया है कि जो भी नियमानुसार कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H