Bihar News: संसद शीतकालीन सत्र के आज पहले दिन विपक्ष एसआईआर मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर नजर आया। गौरतलब है कि संसद सत्र के शुरू होने से पहले कल रविवार (30 नवंबर ) को सोनिया गांधी के नेतृव में कांग्रेस की पार्लियामेंट्री स्ट्रेटजी ग्रुप की बैठक हुई थी। जिसमें राहुल गांधी समेत सभी नेताओं ने एक सुर में यह मांग उठाई कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा कराई जानी चाहिए। ठीक वैसे ही नजारा आज संसद सत्र के पहले दिन देखने को मिला।
सुधरने को तैयार नहीं राहुल- दिलीप जायसवाल
एसआईआर को लेकर विपक्ष के हंगामे पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। दिलीप जायसवाल ने कहा कि, राहुल गांधी ने जब बिहार में SIR और वोट चोरी का मुद्दा उठाया था तो बिहार के 7 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने उनकी हवा निकाल दी। उसके बाद भी राहुल गांधी सुधरने के लिए तैयार नहीं हैं।
दिलीप जायसवाल ने आगे कहा- राहुल गांधी क्या चाहते हैं कि जिनकी मृत्यु हो गई उनका भी नाम वोटर लिस्ट में रहे? जो दो जगह से मतदाता है, उसका नाम ना कटे या विदेशी नागरिकों का नाम यहां की मतदाता सूची में रखा जाए? मतदाता सूची का शुद्धिकरण, SIR का विरोध करना यानी देश के संविधान और लोकतंत्र का विरोध करना है।
चिराग पासवान ने कही ये बात
एलजेपी (आर) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि, पिछला सत्र आप देख लीजिए जिस तरीके से SIR का एक मुद्दा लेकर पूरा सदन वॉशआउट कर दिया। उसी तरह का असार इस सत्र में भी देखने को मिल रहा है। सरकार पूरी तरह से तैयार हैं जिस पर वो चर्चा करना चाहते हैं हम जरूर हर विषय पर चर्चा करेंगे। लेकिन विपक्ष की जिम्मेदारी बनती है कि सदन की गरिमा बनाए रखे और सत्र को चलने दें।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

