Bihar Crime: बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला नवादा जिले से सामने आया है, जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधो बीघा गांव में कल देर रात जमीन विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राहुल कुमार (25) के रूप हुई। राहुल के शव पर गर्दन और शररी के कई हिस्सों पर चोट का निशान मिला, जिससे उसके हत्या की आशंका और गहरा गई है।

गर्भवती पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

राहुल कुमार की मौत से पत्नी प्रीती कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है, जो 5 महीने से गर्भवती हैं। मृतक की पत्नी ने बताया कि, घटना के समय वह अपने मायके नंदलाल बीघा में थीं। गर्भावस्था के चलते उनके पति ने उन्हें कुछ दिनों के लिए मायके भेजा था।

पत्नी ने भाई पर लगाया आरोप

प्रीति ने कहा कि, रविवार रात से राहुल का फोन नहीं लग रहा था और सोमवार सुबह उनकी मौत की खबर मिली।ससुराल पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनके पति की हत्या की गई है। पत्नी ने पति की मौत के लिए मृतक के बड़े भाई और परिवार के अन्य सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने बताया कि, राहुल का बड़े भाई से लंबे समय से जमीन-जायदाद को लेकर विवाद चल रहा था और कई बार दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी। आरोप है कि इसी रंजिश में उनके पति की हत्या कर दी गई।

लोगों के आखों से छलक निकले आंसू

वहीं, दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज और मामले की छानबीन में जुट गई। घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। पांच माह की गर्भवती पत्नी रोता देख वहां मौजूद लोगों के आखों से भी आंसू छलक निकले।

ये भी पढ़ें- DJ बजाने को लेकर हुए विवाद में दूल्हे की पिटाई, परिवार के कई सदस्य भी घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज